सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में नोटबुक लैपटॉप की अपनी Galaxy Book3 Series लाइनअप से पर्दा उठा दिया है. लैपटॉप की लेटेस्ट रेंज में Galaxy Book3 Pro 14, Galaxy Book3 Pro 16, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra शामिल हैं. गैलेक्सी बुक3 प्रो को एक पतले और हल्के लैपटॉप के रूप में पेश किया गया है, जबकि गैलेक्सी बुक3 प्रो में कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में 360 डिग्री हिंज के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा सीरीज का टॉप लाइन लैपटॉप है.
यह कंपनी के ऐप्स और सर्विस जैसे गैलरी, स्मार्ट स्विच और अन्य के साथ बिल्ट-इन हैं. इसके अलावा इसमें अन्य गैलेक्सी डिवाइसों को कंट्रोल करने के लिए मल्टी कंट्रोल और सेकेंड स्क्रीन फीचर दिए गए हैं. इतना ही नहीं लैपटॉप की पूरी लाइनअप एक्सपर्ट RAW ऑटो शेयर फीचर को सपोर्ट करती है. लैपटॉप एडोब लाइटरूम के जरिए एक्सपर्ट RAW ऐप का इस्तेमाल करके तस्वीरों को साझा करता है.
सैमसंग गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा दो प्रोसेसर में उपलब्ध है. इसमें 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई7 और इंटेल कोर आई9 के साथ डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड का विकल्प मिलता है. वहीं, गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक3 प्रो में 13वीं जनरेशन का इंटेल कोर i7 प्रोसेसर मिलता है. यह Intel Xe ग्राफिक्स के साथ इंटिग्रेटिड है.
डिस्प्ले की बात करें तो, गैलेक्सी बुक3 में 500 यूनिट पीक ब्राइटनेस, 1M:1 कंट्रास्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3K रेजोलूशन वाला नया डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है. यह डिस्प्ले VESA क्लियर मोशन राशन 5000 और VESA डिस्प्ले एचडीआर ट्रू ब्लैक 500 सर्टिफाइड है. वहीं, गैलेक्सी बुक3प्रो में टचस्क्रीन डिस्प्ले है और यह स्पैन के साथ आता है.
KVS Admission Class 1 2023-24: केवीएस में क्लास 1 में एडमिशन के लिए जल्द होगा शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
8 एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा, कोई फिल्म तो कोई अफेयर की वजह से बनी 'दुश्मन', एकदूसरे को नहीं भाती फूटी आंख
जरूर देखें बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे कहानी, हर सीन पर मिलेगा ट्विस्ट
चंद घंटे में होगा फैसला, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को आई बड़ी मुश्किल, 3 सवालों के चाहिए जवाब