स्मार्टफोन के आने के बाद मानों सबके हाथ में कैमरा आ गया है, और कर कोई फोटोग्राफर बन गया है. कुछ लोगों को फोटो लेने का शौक होता है, और इसलिए वह महंगे आईफोन खरीदते हैं. महंगा फोन लेना ही काफी नहीं होता, यही वजह है कि बावजूद इसके वह अच्छी फोटो नहीं ले पाते. इसलिए आज हम आपको सेल्फी क्लिक करने के कुछ टिप्स और सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी फोटो बेहतरीन आएगी...
Portrait Mode: आपके iPhone में एक पोर्ट्रेट मोड है, जिसका आप अपने विषयों के शानदार पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के लिए फायदा उठा सकते हैं. पोर्ट्रेट मोड में 6 पोर्ट्रेट लाइट ऑप्शन हैं - नैचुरल, स्टूडियो, कंटूर, स्टेज, स्टेज मोनो, और हाई‑की मोनो, जिनमें से सभी अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से थोड़ा अलग लाइटिंग टोन प्रदान करते हैं. (Photo: Honor)
Use Live Photos: लाइव फोटो यूज़र्स को 2 सेकेंड के वीडियो के साथ स्टिल फोटो क्लिक कर सकते हैं, और खूबसूरत सेल्फी के साथ कुछ अच्छे पलों को सहेजकर रख सकते हैं. यह फीचर यूज़र्स को बूमरैंग-एस्क्यू बनाने के लिए लाइव फोटो एफेक्ट को बदलने की भी अनुमति देती है. इसमें आपको लाइव, लूप, बाउंस, लॉन्ग एक्सपोजर और ऑफ जैसे ऑप्शन की एक सूची मिलती है. अपनी पसंद के हिसाब से एफेक्ट चुनें और अप्लाई करें.
Gridlines का इस्तेमाल: फोटो के सब्जेक्ट को सही तरीके से फ्रेम में लाने के लिए आपको रूल ऑफ थर्ड का इस्तेमाल करके ग्रिड ऑप्शन यूज़ करना होगा, जो आपके आईफोन पर पहले से मौजूद है. इसके लिए सबसे पहले Settings और फिर Camera पर टैप करें. आपको कंपोजिशन सेक्शन में ग्रिड का ऑप्शन मिलेगा. ग्रिडलाइन देखने के लिए इसे ऑन कर दें.
Adjust exposure: अगर आप कम रोशनी वाली जगह पर सेल्फी लेना चाहते हैं तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आप अपने iPhone के साथ मैन्युअल रूप से एक्सपोज़र एडजस्ट कर सकते हैं. बस अपने सबजेक्ट को फोकस रखें और स्क्रीन पर टैप करें. एक लाइट चिह्न दिखाई देगा जिसे आप लाइट की आवश्यकता के अनुसार मैन्युअल रूप से एक्सपोज़र एडजस्ट करने के लिए ऊपर और नीचे घुमा सकते हैं..image-canva
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!