Home / Photo Gallery / tech /solar ac is available in market you can reduce your electricity bill by using this

दिनभर चलेगा AC फिर भी बिजली बिल आएगा जीरो, बस करना होगा ये छोटा सा काम

गर्मियों के सीजन में हर कोई AC की ठंडी हवा में रहना चाहता है. लेकिन AC चलाने के लिए काफ़ी ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ती है जिससे बिल चुकाना महंगा हो जाता है. अगर आप AC की वजह से आने वाले महंगे बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो मार्केट में सोलर AC के रूप में इसका एक तगड़ा ऑप्शन आ गया है. इससे आप सिर्फ एक बार पैसे लगाकर बिजली बिल की चिंता किए बगैर ठंडी हवा का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

01

सोलर एसी सोलर पैनल्स के जरिए सूरज की रोशनी से जनरेट हुई एनर्जी पर काम करते हैं. इससे आपको बिजली के बिल से राहत मिल जाती है. जहां रेगुलर AC चलाने के लिए बहुत अधिक बिजली खर्च होती है. वहीं इसका मेंटेनेंस खर्च भी काफी ज्यादा होता है. ऐसे में ठंडी हवा के लिए आपको मोटी कीमत चुकानी पड़ती है. (Image: Amazon)

02

एक रेगुलर AC के मुकाबले सोलर AC के पास पावर के ज्यादा ऑप्शन होते हैं. जहां रेगुलर AC सिर्फ बिजली से ही काम करते हैं. वहीं दूसरी तरफ सोलर AC को आप तीन तरह से यूज कर सकते हैं इसे आप सोलर पावर, सोलर बैटरी बैंक और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से भी चला सकते हैं. (Image: Amazon)

03

सोलर AC के लिए घर की छत पर सोलर पैनल्स लगाए जाते हैं. हालांकि सौर पैनल केवल दिन के ही समय काम करते हैं, लेकिन इसमें आपको बैटरी स्टोरेज यूनिट भी मिलते हैं, जिनकी मदद से आप रात में बैटरी के जरिए एक्सट्रा बिजली का उपयोग कर सकते हैं. (Image: Amazon)

04

हालांकि, सोलर AC की कीमत रेगुलर AC से ज्यादा होती है, लेकिन इसे लगवाने पर आपका बिजली का बिल जीरो हो जाता है. आप अपने नजदीकी मार्केट से इसकी कीमत पता कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ वेबसाइट्स पर भी सोलर AC को लिस्ट किया गया है, जहां से आप इसको खरीद सकते हैं. (Image: Amazon)

05

सोलर AC लगवाने के कई फायदे होते हैं. यह AC बिजली का इस्तेमाल नहीं करता है जिससे आपको बिजली के बिल से निजात मिल जाती है. वहीं इसमें आपको एक रेगुलर AC में मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे– ऑटो स्टार्ट मोड, टर्बो कूल मोड, ड्राई मोड, स्लीप मोड, ऑन-ऑफ टाइमर, ऑटो क्लीन, स्पीड सेटिंग, लवर स्टेप एडजस्ट और रिमोट पर ग्लो बटन आदि मिलती है. (Image: Amazon)

  • 05

    दिनभर चलेगा AC फिर भी बिजली बिल आएगा जीरो, बस करना होगा ये छोटा सा काम

    सोलर एसी सोलर पैनल्स के जरिए सूरज की रोशनी से जनरेट हुई एनर्जी पर काम करते हैं. इससे आपको बिजली के बिल से राहत मिल जाती है. जहां रेगुलर AC चलाने के लिए बहुत अधिक बिजली खर्च होती है. वहीं इसका मेंटेनेंस खर्च भी काफी ज्यादा होता है. ऐसे में ठंडी हवा के लिए आपको मोटी कीमत चुकानी पड़ती है. (Image: Amazon)

    MORE
    GALLERIES