गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और कूलर, एयर कंडिशनर और पंखे बिकना शुरू हो गए हैं. माना जाता है कि गर्मी में राहत देने के लिए लोग सबसे अच्छा विकल्प होता है, लेकिन बिजली की ज्यादा खपत और उसकी कीमत के चलते है हर कोई एसी नहीं खरीद पाता है. ऐसे में बहुत सारे लोग एसी की जगह कूलर का इस्तेमाल करते हैं. इस समय बाजार में कई तरह के कूलर उपलब्ध हैं. आप इस समय एसी की तरह दिखने वाले Wall Mounted Air Cooler भी बाजार से खरीद सकते हैं. दरअसल, इस समय Symphony Cloud पर्सनल कूलर भी बाजार में उपलब्ध है, इसे आप ऑनलाइन सस्ते में भी खरीद सकते हैं.
Symphony Cloud पर्सनल कूलर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 14,699 रुपये में लिस्टेड है. ग्राहक इस कूलर को EMI पर भी खऱीद सकते हैं. इसके अलावा इस पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं.एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड लेनदेन करने वाले ग्राहक इस 250 तक 5% तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा Amazon Pay और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर
पिता मील में, मां नर्सरी में करती थीं काम, स्कूल से था गाने का शौक, एक कांड से बदनाम हो गई थी सिंगर!
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के इन 6 दिनों में पहने अलग-अलग रंगों के कपड़े, बरसेगी कृपा, मिलेगा मां का आशीर्वाद