WhatsApp को मिलेगी कड़ी टक्कर! Telegram में आए कई जबरदस्त फीचर्स, रियल टाइम वाला ये फीचर है खास

Telegram में कुछ नए फीचर्स शामिल हुए हैं.साथ ही ऐप में थोड़े बहुत बदलाव भी हुए हैं. इन फीचर्स में से एक खास फीचर रियल टाइम चैट ट्रांसलेशन का है. इसके अलावा ऐप में प्रोफाइल पिक्चर मेकर, इमोजी कैटेगरी, नेटवर्क यूसेज और ऑटो सेव मीडिया और भी कुछ फीचर्स ऐड किए गए हैं. आपको बता दें कि WhatsApp और टेलीग्राम के बीच मार्केट में मुकाबला रहता है.

First Published: