फोन में पता भी नहीं चलता और डाटा हो जाता है खत्म? क्या है इस समस्या का समाधान, देखें
नई दिल्ली. मोबाइल में इंटरनेट डाटा कितनी जल्दी खत्म होता है इस बात से लगभग सभी परिचिति हैं. कई बार इंस्टाग्राम पर स्टोरीज देखते-देखते ही डाटा की डेली लिमिट पार हो जाती है. इसके बाद इंटरनेट की स्पीड एकदम गिर जाती है और स्मार्टफोन पर स्लो इंटरनेट चलाना बहुत बुरा अनुभव होता है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपको पता भी नहीं चलता और डाटा समाप्त हो जाता है. हालांकि, इस परेशानी से बचा जा सकता है. आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका कितना मोबाइल डाटा खर्च हुआ है. गौरतलब है कि हम यहां एंड्रॉयड फोन के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही आप डाटा सेवर मोड कैसे ऑन कर सकते हैं ये भी हम आपको बताएंगे.