नया फ्रिज खरीदना एक बड़ा फैसला होता है. घर में नई सब्जियों को फ्रेश रखना हो या ठंडे पानी की जरूरत हो. हर चीज की जरूरत पूरी करता है फ्रिज. लेकिन अगर आप फ्रिज खरीदने जा रहे हैं तो आपको इतने फीचर्स और कॉन्फीग्युरेशन देखने को मिलेंगे कि फैसला लेना मुश्किल पड़ जाएगा. ऐसे में फ्रिज खरीदते समय कुछ बातों का खयाल जरूर रखें. क्योंकि इनके जरिए ही आप बिजली बचाने वाला और बढ़िया फीचर वाले फ्रिज का आसानी से चुनाव कर पाएंगे. तो आइए जानते हैं.
ENERGY STAR को देखें: ENERGY STAR बिजली बचाने का एक तरीका है. इसके जरिए आप पैसे तो बचाएंगे ही साथ में वातावरण को भी प्रदूषित होने से बचाएंगे. ऐसे में जब भी फ्रिज खरीदने जाएं उसमें ENERGY STAR जरूर देख लें. हीटर, एसी और गीजर के बाद फ्रिज सबसे ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने वाला सामान है. लेकिन हाल फिलहाल में जिस तरह से कंप्रेसर और इनसलटेशन को लेकर बदलाव किए गए हैं उसने फ्रिज में बिजली के खर्चे को बहुत कम कर दिया है. आजकल बाजार में आने वाले फ्रिज पुराने फ्रिजों से बहुत कम बिजली यूज करते हैं. यहां तक कि 15 साल पुराने फ्रिज मौजूदा समय में आने वाले ENERGY STAR वाले फ्रिजों के मुकाबले दोगुना बिजली यूज करते हैं. इस तरह से आप अगले 5 सालों में 15 से 18 हजार रुपये की बिजली बचा सकते हैं.
टॉप माउंटेड फ्रिज खरीदेंगे तो रहेंगे फायदे में: फ्रिज कई कॉन्फिग्युरेशन में आते हैं जिनमें टॉप फ्रीजर, बॉटम फ्रीजर और साइड-बाई-साइड फ्रीजर शामिल हैं. टॉप माउंटेड फ्रिज जिसमें एनर्जी स्टार हों वे 60 वॉट के बल्ब से भी कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं. यह सभी फ्रिजों में सबसे कम बिजली का इस्तेमाल करता है, साथ ही ठीक-ठाक कीमत में भी बाजार में उपलब्ध है. टॉप माउंटेड फ्रिज सालाना 3 हजार रुपये की बिजली का इस्तेमाल करता है, वहीं साइड बाई साइड करीब 5 हजार और बॉटम फ्रिज करीब 4 हजार रुपये की बिजली का इस्तेमाल करता है. सामान्यतः, जितना बड़ा फ्रिज होगा उतनी ज्यादा बिजली बचेगी. सबसे कम बिजली का यूज करने वाला फ्रिज 16 से 20 क्यूबिक फीट का होता है.
वैसे फ्रिज खरीदते समय ध्यान रखें कि आप किस तरह का खाना खाते हैं. कब-कब खरीदते हैं और कितनी मात्रा में खरीदते हैं. अगर आप एक बार में बहुत सारा खाना बना लेते हैं और उसे फ्रिज में रखते हैं तो आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत होगी और ऐसे में आपके लिए बॉटम साइज फ्रिज ठीक रहेगा. वहीं, अगर आप खूब दूध और जूस पीना पसंद करते हैं तो एडजस्टबल शेल्फ साइज वाले फ्रिज की जरूरत होगी ताकि आप अपने पेय पदार्थों को कंपार्टमेंट में रख सकें तो आपके लिए डबल डोर फ्रिज सही रहेगा.
फ्रिज की अलमारियां दो तरह की होती हैं. इसमें एक होती है जाली वाली और दूसरी होती हैं कांच/प्लास्टिक वाली. जाली वाली अलमारी को पोछने में वक्त लगता है लेकिन कांच वाली अलमारी को पोछने में वक्त लगता है.