फ्लैगशिप ब्रांड Tunez ने अपने TWS ईयरबड्स Elements E11 को लॉन्च कर दिया है. यह ईयरबड्स 9 अट्रैक्टिव कलर्स में उपलब्ध हैं. यह आपके हर आउटफिट के साथ खूब जचेंगे. फिलहाल कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिनमें ब्लैक , वाइट, पिंक और ब्लू शामिल है. बाकी 5 कलर्स जल्द ही बाजार में उपलब्ध होंगे. Tunez E11 की में 300 mAh बैटरी की बड़ी बैटरी, 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज, 30 घंटे की बैटरी लाइफ और लेटेस्ट ब्लूटूथ V5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह ईयरबड्स ब्लूटूथ V5.1 और पावर एफ्फिसिएंट चिपसेट एक साथ आते है सॉलिड कनेक्शन प्रदान करते हैं, साथ ही यह पावर कंसम्पशन को भी कम करते हैं, जिसकी वजह से यह उन मल्टी-टास्कर्स के लिए एक आदर्श डिवाइस है. प्रत्येक बड में 40 mAh की बैटरी है जो चार्जिंग केस (300 mAh) के साथ मिलकर 30 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम प्रदान करते है, जबकि USB Type-C केबल के जरिए इसे महज 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
Tunez E11 को बेहतरीन क्वालिटी मैटेरियल का उपयोग करके एर्गोनोमिक रूप से डिजाइन किया गया है. हर म्यूजिक लवर जो अपने प्रीमियम लुक के साथ सॉलिड म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहता है, उनके के लिए यह एक बेहतरीन डिवाइस है. इन बड्स को पॉली कार्बोनेट का उपयोग करके बनाया गया है, जो इसे डेली यूज के लिए बेहतर डिवाइस बनता है.
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस