Tunez ने पेश किए 30 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स, हर आउटफिट के लिए फिट, 1000 रुपये से कम है कीमत

Tunez ने अपने TWS ईयरबड्स Elements E11 लॉन्च कर दिए हैं. यह मेड-इन-इंडिया TWS ईयरबड्स 30 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. इन्हें 999 रुपये की कीमत पर बाजार से खरीदा जा सकता हैं. कंपनी इन ईयरबड्स पर एक साल की वारंटी भी दे रही है.

First Published: