Home / Photo Gallery / tech /vivo v27 is now available for pre booking consumers will get rs 3000 cashback

रंग बदलने वाले Vivo V27 की प्री-बुकिंग शुरू, 3000 रुपये का मिलेगा कैशबैक, रिंग लाइट के साथ आएगा फोन

Vivo V27 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. यह फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. Vivo V27 में FHD+ रेजोलूशन के साथ 6.78 इंच का पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है.

01

Vivo ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी Vivo V27 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Vivo V27 और Vivo V27 Pro फोन शामिल हैं. अब वीवो वी27 भारत में प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गया है. वीवो वी27 हैंडसेट में कलर चेंजिंग बैक पैनल, रिंग लाइट LED फ्लैश और 66 वॉट फास्ट चार्जिंग शामिल है. बता दें कि कंपनी ने वीवो वी27 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की की...

02

फोन प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहक ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक और HDB कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा वे 3,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. (Photo Credit vivo)

03

फोन प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहक ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक और HDB कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा वे 3,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. (Photo Credit vivo)

04

फोन का हाइलाइटिंग फीचर रिंग लाइट है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह रात के समय कैमरे को ब्राइट इमेज लेने में मदद करता है. दोनों फोन में 50MP का सेल्फी स्नैपर है. दोनों कैमरा डुअल व्यू, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड के साथ आते हैं. (Photo Credit vivo)

05

दोनों के बीच प्रमुख अंतर चिपसेट है. V27 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 SoC द्वारा संचालित होती है, जबकि V27 Pro डाइमेंशन 8200 SoC द्वारा संचालित है. दोनों फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है. दोनों डिवाइस 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी पैक करती हैं. (Photo Credit vivo)

  • 05

    रंग बदलने वाले Vivo V27 की प्री-बुकिंग शुरू, 3000 रुपये का मिलेगा कैशबैक, रिंग लाइट के साथ आएगा फोन

    Vivo ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी Vivo V27 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Vivo V27 और Vivo V27 Pro फोन शामिल हैं. अब वीवो वी27 भारत में प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हो गया है. वीवो वी27 हैंडसेट में कलर चेंजिंग बैक पैनल, रिंग लाइट LED फ्लैश और 66 वॉट फास्ट चार्जिंग शामिल है. बता दें कि कंपनी ने वीवो वी27 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज  वेरिएंट के आपको 36,999 रुपये खर्च करने होंगे. यह फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. ग्राहक 21 मार्च तक फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. (Photo Credit vivo)

    MORE
    GALLERIES