दरअसल, UK और US में काफी लोग ऑनलाइन डेटिंग में एक्टिव रहते हैं. ऐसे में महिलाओं ने यहां फेसबुक पर Are We Dating The Same Guy नाम का एक सीक्रेट ग्रुप बनाया है. इस सीक्रेट फेसबुक ग्रुप में महिलाएं पुरुषों को लेकर रिव्यू शेयर करती हैं. ग्रुप में महिलाएं किसी पुरुष से मिले धोखे के बारे में बताती हैं. ग्रुप में जुड़ी बहुत सारी महिलाओं के लिए बस ये एक इंटरटेनमेंट का जरिया है. Dazed की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे पहले ग्रुप की शुरुआत न्यू यॉर्क में पिछले साल मार्च में हुई थी. इसके दो महीने बाद लंदन में ऐसा ही ग्रुप शुरू हुआ.
इस ग्रुप में सभी तरह की महिलाएं हैं. इन ग्रुप्स में महिलाओं को बिना अपनी पहचान उजागर किए पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. महिलाएं इमें अक्सर 🚩: info in comments या any ☕? के साथ कमेंट पोस्ट करती हैं. फिर ग्रुप में से कोई भी महिला अगर उस पुरुष से पहले मिली हो तो वह अपनी ओर से नोट वहां छोड़ती है.
साथ ही अगर पुरुष ने गलत तरह के वीडियो बनाने के लिए कहा हो तो इस बारे में दूसरी महिलाओं को बताती हैं. साथ ही कुछ ऐसे पुरुषों के बारे में बताती हैं जिन्होंने खुद को यौन संक्रमण होने के बाद भी कंडोम ना पहनने के बहाने बनाए. एक महिला ने ये भी बताए कि उनके प्रेग्नेंट होने के बाद कैसे एक पुरुष ने कहा कि उसने कभी उनसे प्यार ही नहीं किया.
ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, मात्र 66 हजार में भी हो सकता है MBBS
धर्म की ही दीवार ही नहीं, दूल्हे का ये सच जानकर भी मुस्लिम दुल्हन हुई राजी, जानें क्या है पूरा मामला
नदी में सिक्के क्यों डालते हैं लोग? नहीं है सिर्फ अंधविश्वास! जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
जाह्नवी कपूर ने नवरात्रि पर दी खुशखबरी, शुरू की NTR 30 की शूटिंग, फर्स्ट क्लैप की सामने आई फोटोज