वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लागातर नए-नए फीचर्स लेकर आ रही है. एंड्रॉयड, iOS से लेकर डेस्कटॉप तक सभी यूजर्स को नई-नई सुविधाएं मिल रही हैं. इसी कड़ी में वॉट्सऐप अब एक और शानदार फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर चैट में डेट के हिसाब से मेसेज सर्च कर सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी पिछले दो साल से इस फीचर पर काम कर रही थी. वॉट्सऐप में आए नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है.
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा. कंपनी डेट के हिसाब से मैसेज सर्च करने के लिए इसमें Jump to Date का ऑप्शन दे रही है. इससे यूजर जिस डेट के मैसेज को देखना चाहते हैं, उसे आसानी से सर्च कर सकते हैं. इसका यूज सिंगल चैट और ग्रुप दोनों में किया जा सकता है.
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता