इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए कई खास फीचर्स पेश करता है. चाहे फोटो भेजना हो, वीडियो भेजना हो या फिर किसी का कॉन्टैक्ट भेजना हो, ये सभी काम आसानी से वॉट्सऐप के ज़रिए किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं वॉट्सऐप पर कहीं की भी लाइव लोकेशन भेजी जा सकती है. यूज़र्स किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट के पार्टिसिपेंट्स के साथ विशिष्ट समय के लिए रियल-टाइम लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
वॉटसऐप यूज़र्स ये भी कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका लाइव लोकेशन शेयर करना है या नहीं. वे किसी भी समय अपना लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं. प्लैटफॉर्म इस फीचर के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी प्रदान करता है. इसका मतलब ये है कि आपके द्वारा शेयर किए गए लोगों के अलावा कोई भी आपका लाइव लोकेशन नहीं देख सकता है.
यहां हम आपको वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने के स्टेप्स बता रहे हैं. लेकिन इससे पहले, आपको अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप के लिए लोकेशन परमिशन को एनेबल करना होगा. ऐसा करने के लिए, अपने फोन की सेटिंग में जाएं, ऐप्स और नोटिफिकेशन पर टैप करें और फिर एडवांस्ड और उसके बाद ऐप परमिशन पर क्लिक करें.
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका