ऐसे कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल- इस डिक्टेशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपना वॉट्सऐप खोलें और फिर जिसे मैसेज करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करें. इसके बाद टाइपिंग करने वाले कीबोर्ड को ओपन करें. एंड्रॉयड यूजर्स को टॉप राइट में एक माइक दिखाई देगा वहीं iOS यूजर्स को यह फीचर नीचे की ओर दिखेगा.
अपने फोन में माइक आइकन को सिलेक्ट करने के बाद मैसेज को डिक्टेट करना शुरू कर सकते हैं और अपने जानने वाले को मैसेज भेज सकते हैं. अगर आपको कहीं कॉमा, फुलस्टॉप या फिर क्वेश्चन मार्क लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको comma, question mark और full stop जैसे कमांड देने होंगे. मैसेज के टाइप होने के बाद आपको मैनुअली बटन SEND बटन प्रेस कर के मैसेज भेजना होगा.
जाह्नवी कपूर का पिंक ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अवतार, क्या आपने देखीं PHOTOS?
बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने क्यों की खुदकुशी? 'पत्नी' से जुड़े इस खुलासे ने चौंकाया
शनाया कपूर ने ब्लैक कटआउट ड्रेस में दिए गजब के पोज, खूबसूरत और स्टाइलिश PICS VIRAL
Cannes 2022 : हिना खान व्हाइट ब्लेजर और बेज कलर की स्कर्ट में अपने खूबसूरत स्टाइल से फिर छा गईं, देखिए तस्वीरें