वॉट्सऐप ने अब अपने यूजर्स के लिए मैसेड योरसेल्फ फीचर रोल आउट कर दिया है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने इस महीने की शुरुआत में कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर पेश किया था और अब यह सभी के लिए उपलब्ध है. यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप पर खुद को नोट्स, रिमाइंडर और शॉपिंग लिस्ट भेजने की अनुमति देता है. यह Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
मैसेज योरसेल्फ फीचर से पहले वॉट्सऐप यूजर्स प्लेटफॉर्म पर खुद को मैसेज करने के लिए वर्कअराउंड पर निर्भर रहते थे. इसके लिए यूजर्स खुद को मैसेज फोटो और वीडियो भेजने के लिए दस अंकों की संख्या के बाद URL wa.me/ का उपयोग करते थे, लेकिन नए फीचर की जरिए यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट से अपने नंबर से चैट शुरू कर सकते हैं. यूजर्स अब कॉन्टैक्ट लिस्ट में ‘Message Yourself’देख सकेंगे.
कंपनी फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट करेगी. यह शुरू में कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अगर आपको फीचर दिखाई नहीं दे रहा है, तो हम आपको सलाह देंगे कि जब तक फीचर सभी यूजर्स तक नहीं पहुंच जाता, तब तक कुछ दिन इंतजार करें. बता दें वॉट्सऐप के प्रतिद्वंद्वी ऐप जैसे कि सिग्नल, टेलीग्राम और स्लैक पहले से ही अपने यूजर्स को यह सुविधा दे रहे हैं.
वेलेंटाइन से पहले खरीद लें वीवो के यह 5जी फोन, फीचर्स भी हैं शानदार, कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक
भारत की ये है 10 जगहें, जहां भूतों का है बसेरा! नाम सुनकर कांप जाती है रूह
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में