WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर कोरोना के बाद से और बढ़ गया है. कंपनी ने आए दिन ऐप को नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट करती रहती है. हालांकि, हम यहां आपको वॉट्सऐप के जरिए प्रोटेक्टेड फोटो भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि वॉट्सऐप के जरिए प्रोटेक्टेड फोटो भेजने के लिए आपको एक ट्रिक की मदद लेनी होगी. क्योंकि, ये फीचर सीधे तौर पर ऐप में नहीं मिलता. इसके लिए यूजर्स को फोटो को PDF या डॉक्यूमेंट के फॉर्म में भेजना होगा.
सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से IMG2PDF ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे इंस्टॉल करना होगा. फिर ऐप ओपन कर आपको + बटन पर क्लिक करना होगा. फिर उस इमेज को सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप प्रोटेक्ट कर भेजना चाहते हैं.
फिर यूजर्स को Create PDF बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद यूजर्स को पासवर्ड प्रोटेक्शन बॉक्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फाइल नेम लिखना होगा. फर PDF Password के ऑप्शन में पासवर्ड लिखना होगा.
इसके बाद OK बटन पर टैप करते ही आपकी फाइल क्रिएट भी हो जाएगी. इसके बाद यूजर्स को शेयर बटन पर क्लिक करना होगा. फिर यहां से आपको वॉट्सऐप सेलेक्ट करना होगा.
जब वॉट्सऐप ओपन हो जाए फिर आपको उस कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप फाइल सेंड करना चाहते हैं. सेलेक्ट करने के बाद आपको फाइल सेंड करना होगा.
फिर आपको रिसीवर को वो पासवर्ड भी शेयर करना होगा. जो आपने क्रिएट किया था. क्योंकि, पासवर्ड के बिना फाइल ओपन नहीं होगी.
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!