Home / Photo Gallery / tech /why are window air conditioner units tilted what is the reason behind it

Window AC बाहर की तरफ झुके क्यों होते हैं? कारण है बेहद अहम, पर लोग नहीं जानते इस सेटिंग का कारण

Why Window AC are tilted : भारत में गर्मी आते ही AC और कूलर शुरू हो जाते हैं. पर्यावरण में बदलाव के चलते आजकल गर्मी के दिनों में तापमान पहले से ज्यादा ही रहता है. ऐसे में एसी आजकल घर में चलने शुरू हो गए हैं. कुछ घरों में एसी काफी सालों से मौजूद हैं. इस बीच अगर आपने कभी गौर किया होगा तो देखा होगा कि कई घरों में लगे विंडो एसी हल्के से झुके हुए होते हैं. लेकिन, आप शायद इसकी वजह नहीं जानते होंगे.

01

Why Window AC is tilted : कई बार लोग घर में विंडो एयर कंडीशनर (Window AC) लगवाते वक्त ये भी सोचते रहते हैं कि क्या इसे हल्का-सा झुका हुआ रखना है या नहीं? दरअसल, इसका संबंध पानी के लीक होने से है. अगर विंडो एसी का यूनिट अंदर की तरफ टिल्टेड है. तो ये जमा हुए पानी को ड्रेनपाइप के जरिए निकलने से रोक सकता है. ये ड्रेन पाइप आउटडोर यूनिट में पीछे की तरफ होता है. कभी कभी बैलेंस्ड यूनिट भी लीक कर सकता है. ऐसे में विंडो एसी को कई बार लोग बाहर की तरफ हल्का झुका कर सेट करते हैं. (Image- UnSplash)

02

अगर आपके विंडो एसी (Window AC) से पानी लीक नहीं कर रहा है तो आपको यूनिट को झुकाने की जरूरत पड़ेगी. कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि ऐसा करने के लिए एसी की क्षमता थोड़ी बढ़ जाएगी. साथ ही नॉइज लेवल भी कुछ कम हो जाएगा. लेकिन, ये सब महज अफवाह है. (Image- UnSplash)

03

अगर आपको एसी के फ्रंट पार्ट यानी इनडोर यूनिट से पानी लीक करता हुआ न नजर आए तो आपको इसे टिल्ट करने की जरूरत नहीं होगी. पानी के लीक होने की वजह से ही एसी को हल्का झुकाया जाता है. (Image- UnSplash)

04

दरअसल, इसके पीछे के गणित को समझें तो होता कुछ यूं है कि विंडो एसी यूनिट में पानी ड्रिप पैन में जमा होता है. ये यूनिट में नीचे की तरह मौजूद रहता है. वहीं, आउटडोर यूनिट में मौजूद ड्रेन पाइप लगातार पानी को बाहर निकालता रहता है. इससे ड्रिप पैन ओवरफ्लो नहीं होता. (Image- UnSplash)

05

ड्रेन पाइप को ठीक तरह से काम करने के लिए ड्रिप पैन के कॉन्टैक्ट में रहना होता है. ऐसे में अगर विंडो एसी अंदर की तरफ झुका हुआ होता है तब पानी ड्रिप पैन की जगह इनडोर यूनिट में जमा होने लगता है. यानी ड्रेन पाइप तक पहुंचने के लिए पानी का लेवल बढ़ना जरूरी है. इसी वजह से पानी का लेवल बढ़ने पर एसी यूनिट अंदर की तरफ पानी को लीक करने लगता है. (Image- UnSplash)

  • 05

    Window AC बाहर की तरफ झुके क्यों होते हैं? कारण है बेहद अहम, पर लोग नहीं जानते इस सेटिंग का कारण

    Why Window AC is tilted : कई बार लोग घर में विंडो एयर कंडीशनर (Window AC) लगवाते वक्त ये भी सोचते रहते हैं कि क्या इसे हल्का-सा झुका हुआ रखना है या नहीं? दरअसल, इसका संबंध पानी के लीक होने से है. अगर विंडो एसी का यूनिट अंदर की तरफ टिल्टेड है. तो ये जमा हुए पानी को ड्रेनपाइप के जरिए निकलने से रोक सकता है. ये ड्रेन पाइप आउटडोर यूनिट में पीछे की तरफ होता है. कभी कभी बैलेंस्ड यूनिट भी लीक कर सकता है. ऐसे में विंडो एसी को कई बार लोग बाहर की तरफ हल्का झुका कर सेट करते हैं. (Image- UnSplash)

    MORE
    GALLERIES