Increase Internet Speed : लैपटॉप पर ऑफिस का काम करना हो, या मनोरंजन के लिए फिल्में देखना हो, अगर इंटरनेट की स्पीड अच्छी न आए तो सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है. आज के समय में तो इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसके बिना स्मार्टफोन किसी काम का नहीं, और न ही इंटरनेट की बिना वॉटस्ऐप जैसी पॉपुलर ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कई बार सलाह दी जाती है कि तेज इंटरनेट स्पीड के लिए अच्छी कंपनी का वाईफाई राउटर (WiFi Router) लगाना चाहिए, लेकिन ज़्यादातर मामलों में ऐसा करने पर भी स्पीड अच्छी नहीं होती है. ऐसे में एक छोटा सा जुगाड़ करके इंटरनेट स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. दरअसल कई बार राउटर सही जगह पर न होने के चलते भी इंटरनेट स्पीड सही नहीं होती है.
सेंटर पर रखें Router: वायरलेस ब्रॉडबैंड राउटर एक सर्कल में सभी दिशाओं में सिग्नल देता है. इसलिए कोशिश करें कि आप राउटर को अपने घर में किसी बीच गजह पर रखें. इससे आपके पूरे घर में नेटवर्क का कवरेज होगा, और स्पीड बेहतर होगी. इसका एक और फायदा ये भी है कि अगर आप अपना राउटर घर के सेंटर में रखते हैं तो घर के बाहर कोई और इसे एक्सेस नहीं कर सकेगा.
दीवारों से बचे: घर में मौजूद मोटी दीवारें आपके घर के इंटरनेट सिग्नल को एक कमरे से दूसरे कमरे तक पहुंचने में दिक्कत कर सकती हैं क्योंकि दीवारें वायरलेस सिग्नल को एब्जॉर्ब कर लेती हैं और आपके ब्रॉडबैंड के स्पीड को भी कम कर देती हैं. आप अपने राउटर को खुले दरवाजों के पास रखने की कोशिश करें. इससे आपके WiFi सिग्नल को घर के बाकी के हिस्सों में पहुंच मिलेगी.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बचें: आपको अपने घर में राउटर सेट करते समय यह ध्यान रखना है कि यह किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ न रखा हो. कॉर्डलेस फोन, बेबी मॉनिटर जैसे और भी दूसरे डिवाइस है जो कम्यूनिकेशन के लिए रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आपको WiFi के नेटवर्क सिग्नल में प्रॉब्लम आ सकती है.
कितनी बड़ी हो गई मोहम्मद शमी की बेटी, साड़ी में तस्वीर हो रही वायरल
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ