Home / Photo Gallery / tech /xiaomi smart standing fan 2 starts giving air over voice command google assistant and alex...

एक आवाज पर हवा देगा ये पंखा, बैड पर बैठे-बैठे बस देते रहें कमांड, रोबोट की तरह करेगा काम

शाओमी (Xiaomi) ने एक नया स्मार्ट कूलिंग फैन पेश किया है. यह एक स्टैंडिंग फैन है जो कई सारी खूबियों के साथ आता है. इस फैन को आप आवाज देकर ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इसे शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 नाम दिया गया है जो गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है.

01

शाओमी ने अपने स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के सेगमेंट में एक नए स्मार्ट फैन तैयार किया है. इस फैन को शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 नाम दिया गया है जिसे आप बोलकर ऑन या ऑफ करने की कमांड दे सकते हैं. (फोटो: mi.com)

02

इस स्मार्ट फैन की स्पीड को आप 1 से 100 के बीच एडजेस्ट कर सकते हैं. इस फैन में साइलेंट बीएलडीसी कॉपर वायर मोटर दी गई है जिससे यह चलते समय ज्यादा नॉइस क्रिएट नहीं करता है. (फोटो: mi.com)

03

शाओमी का यह स्मार्ट फैन ड्यूल फैन ब्लेड के साथ आता है. इसमें एक अल्ट्रा-वाइड एंगल और 39 डिग्री वर्टिकल रोटेशन दिया गया है. इसकी मैक्सिमम रेंज 14 मीटर है तो वहीं इसका वजन 3kg है. (फोटो: mi.com)

04

यह स्मार्ट फैन ईजी असेंबली और मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ आता है. इसको आप फोल्ड करके कहीं भी ले जा सकते हैं. वहीं इसकी हाईट को भी अपनी सुविधानुसार एडजेस्ट कर सकते हैं. (फोटो: mi.com)

05

शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है. इस फैन को आप mi.com से खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट फैन को आप आसान किश्तों में ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. साथ ही, इस पर कई डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है. (फोटो: mi.com)

  • 05

    एक आवाज पर हवा देगा ये पंखा, बैड पर बैठे-बैठे बस देते रहें कमांड, रोबोट की तरह करेगा काम

    शाओमी ने अपने स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के सेगमेंट में एक नए स्मार्ट फैन तैयार किया है. इस फैन को शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 नाम दिया गया है जिसे आप बोलकर ऑन या ऑफ करने की कमांड दे सकते हैं. (फोटो: mi.com)

    MORE
    GALLERIES