भारत के प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) में से एक ACT फाइबरनेट ने एक नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है. यह ब्रॉडबैंड प्लान उन कस्टमर्स के लिए है, जिनके पास Mi TV है. कंपनी ने Mi TV के यूजर्स को कस्टमाइज्ड ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करने के लिए शियोमी के साथ पार्टनरशिप की है. इस ऑफर के तहत Mi TV खरीदने वालों को ट्रायल के तौर पर ACT फाइबरनेट से तीन महीने के लिए फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. यह ऑफर 12 जून से शुरू हुआ है और 31 अगस्त को खत्म होगा.
यह ऑफर 55 इंच वाले Mi TV 4K, 43 इंच वाले Mi TV 4A और 32 इंच वाले Mi TV 4A के लिए है. इस ऑफर में ACT फाइबरनेट शुरुआत में यूजर को एक महीने हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज फ्री में देगी. इसके बाद, अगर यूजर एडवांस्ड प्लान को सब्सक्राइब करेगा तो उसे 1000 GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ दो महीने के लिए फ्री इंटरनेट सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. यह डेटा पूरे साल के लिए वैलिड रहेगा और 31 दिसंबर 2018 को खत्म होगा.
ACT फाइबरनेट दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में Mi TV के यूजर्स को फ्री इंटरनेट की सहूलियत दे रही है. 55 इंच वाला Mi TV 4K, 43 इंच वाला Mi TV 4A और 32 इंच का Mi TV 4A फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स के जरिए बिक रहा है. इस टीवी के पहले मॉडल की कीमत 44,999 रुपये, दूसरे मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और तीसरे मॉडल का प्राइस 13,999 रुपये है.
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
PHOTOS: झांसी के 13 साल के अर्शप्रीत के हुनर की दुनिया दीवानी, नाम पर दर्ज हैं तीन रिकॉर्ड