भारत में ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और LED टॉर्च से बना थ्री-इन-वन Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 ईयरफोन लॉन्च हो गया है. यह डिवाइस एक ट्रू वायरलेस हेडसेट है, लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स इसे यूनीक बनाते हैं. कंपनी ने इसे 1,399 की कीमत पर पेश किया है. डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है. इन ईयरफोन में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है.
Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 एक ट्रू वायरलेस हेडसेट है और यह कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 से लैस है. इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल के साथ 13 मिमी डायनामिक ड्राइवर दिए गए हैं. ईयरबड्स पांच घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं. इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी ने ईयरफोन को व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया है.
Zebronics Zeb-Sound Bomb X1 का चार्जिंग केस इसे यूनीक बनाता है. केस में एक ब्लूटूथ स्पीकर दिया गया है, जिसमें 36 मिमी डायनेमिक ड्राइवर है. साथ ही इसमें एक एलईडी टॉर्च भी है, जो दोनों ही चार्जिंग केस की इनबिल्ट बैटरी द्वारा संचालित होती है. केस को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया