Home / Photo Gallery / astro /वृश्चिक राशि वालों को काम में मिल सकती है बड़ी सफलता

वृश्चिक राशि वालों को काम में मिल सकती है बड़ी सफलता

जानिए कैसा जाएगा आपका आज का दिन...

01

मेष- आज सुबह ही चंद्रमा आपकी राशि में आ जाएगा. आपके राशिस्वामी और गुरु की उस पर दृष्टि रहेगी. अगर आज आपकी छुट्टी होती है, तो भी आज आपके पास अपनी नौकरी-धंधे से जुड़ा कुछ न कुछ काम लगातार रहेगा और आपको दिन भर व्यस्त बने रहना होगा. आज आपको कुछ कठिन चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अग पिछले दिनों अगर आपने अपने दफ्तर की राजनीति के संदर्भ में अपने किसी अधिकारी के बारे में कोई टिप्पणी कर दी थी, तो आज उस मामले को लेकर आपको थोड़ा जवाब देना पड़ सकता है. अगर आपने अपने किसी व्यवसाय के संबंध में लोन के लिए आवेदन दिया हआ है, या आप स्टार्ट-अप जैसे किसी काम के लिए निवेशक की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो आज आपकी चिंता का कोई न कोई हल निकल सकता है. हालांकि यह पैसे लगाने वाला आपसे बहुत सख्त अंदाज में बात भी करेगा और बहुत सख्त शर्तें भी रखेगा.

02

वृष- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा और सकारात्मक साबित होगा. आज के दिन का प्रयोग आप जितनी चतुराई और समझदारी से करेंगे, उतना आपके लिए अच्छा रहेगा. कड़ी मेहनत और आपकी चतुराई का योग आज आपको कोई बड़ी सफलता भी दिला सकता है. आज के दिन की सफलता का एक खास पहलू नौकरी में प्रमोशन की आपकी उत्कंठा से संबंधित है. आज आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपके करियर की एक नई शुरुआत हो रही है. आज आपको प्रमोशन मिल सकता है, जो आपकी अपेक्षाओं से ज्यादा ही होगा, लेकिन यह भी संभव है कि उसकी दिशा आपकी अब तक की प्रगति से भिन्न हो. आज महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका संपर्क और संवाद होगा. लेकिन प्रेम संबंधों को क्षेत्र में आपकी स्थिति इससे ठीक विपरीत रहेगी. आप जिस व्यक्ति के साथ गहरा अपनापन महसूस करने लगे थे, आज आपको इस बात का अहसास होगा कि वह न केवल बेहद स्वार्थी और चालाक व्यक्ति है, बल्कि उसे साधारण व्यवहार की भी समझ नहीं है. आपका संदेह सही है और आपको उस व्यक्ति से दूरी बनाने और बढ़ाने का तरीका खोजना हो सकता है.

03

मिथुन- आज का दिन आपके लिए बहुत समृद्धशाली साबित होगा. आप अपने सभी प्रयासों में सफल होंगे. आप बहुत सारे और बहुत बड़े निर्णय भी लेंगे. आर्थिक और भौतिक मामलों में आपको बहुत लाभ होगा. नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आज आप कोई बड़ी छलांग लगा सकते हैं. वेतनवृद्धि हो सकती है, प्रमोशन हो सकता है, नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है कोई और लाभ मिल सकता है. हालांकि भावनात्मक दृष्टि से आज आप सुस्ती महसूस करते रहेंगे. आज आप परिवार सहित किसी बुजुर्ग रिश्तेदार से मिलने उसके घर जाएंगे. उनसे मिलकर आपको और आपसे मिलकर उनको बहुत प्रसन्नता भी होगी, आप वहां हर संभव मौके पर फिर आने का वादा भी करेंगे, लेकिन इसके बाद आप मिलने-जुलने और बातचीत करने के बजाए वहीं आराम करने लगेंगे. इसी प्रकार अगर आप आज कोई नई नौकरी ज्वाइन करते हैं, या आपको ज्वाइन करने के लिए कहा जाता है, तो आप नए दफ्तर की दूरी, वहां का माहौल या यहां तक कि वहां के नए चेहरों तक से ज्यादा प्रसन्न नहीं होंगे. समय का आंद लें और मन की नकारात्मकता को नियंत्रण में रखें.

04

कर्क- आपकी राशि में मौजूद बुध के साथ चंद्रमा और गुरू विपरीत दिशाओं से ठीक 90 डिग्री का कोण बनाने जा रहे हैं. मंगल पहले ही बिल्कुल ऐन सामने है. नौकरी धंधे और शिक्षा के क्षेत्र में आपके साथ कुछ बड़ा होने जा रहा है, इसका अहसास आपको आज दिन से होने लगेगा. आज कामकाज और भागदौड़ अधिक रहेगी. मन सकारात्मक भावनाओं से भरा रहेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. इन मित्रों से मिली जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और आप दिन भर के लिए बहुत-बहुत प्रसन्न हो जाएंगे. लेकिन आप स्वयं पर नियंत्रण रखें. आपके लिए यह आवश्यक है कि आप, कम से कम अपने कार्यक्षेत्र में, भावुक होने के बजाय व्यावहारिक बने रहें. हालांकि आज आप कामकाज के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बहुत सचेत रहेंगे, लेकिन आज कुछ ऐसी भी स्थितियां बनेंगी, जिनसे निपटने के लिए आपको शांत रहने की जरूरत होगी. आज अपनी व्यस्तता, मस्ती और भावुकता में आप कुछ महत्वपूर्ण चीजें भूल सकते हैं. परिवार के भी कई दायित्व आपको आज पूरे करने होंगे, जिनमें आपको काफी समय देना होगा.

05

सिंह- आज आप किसी भी स्थिति को ज्यादा गंभीरता से न लें. सहज रहें, और समय का आनंद लें. आज आपके सामने कुछ तनावपूर्ण स्थितियां बन सकती हैं. आज आप परिस्थितियों से अप्रसन्न, लेकिन स्वयं से बहुत प्रसन्न रहेंगे. अगर आपका मन प्रेम, रोमांस और किसी से भावनात्मक किस्म का बदला लेने के विचारों में उलझा हुआ है, तो आज आप जरूरत से ज्यादा चालाकी और शरारत से काम लेंगे. आप अपने ही मित्रों से जुड़े रहस्य जानने की भी कोशिश कर सकते हैं. हालांकि इससे आत्मतुष्टि से ज्यादा कोई लाभ नहीं होगा, उल्टे नुक्सान ही होगा. किसी मामले पर स्वयं पर अंकुश रखने का विचार आपको नहीं जंचेगा. पुराने मित्रों से और संभवतः पुराने प्रेमी से भी किसी न किसी तरह का हिसाब चुकता करने का विचार आपके मन में रहेगा. हो सकता है कि आप किसी स्थान पर, अपने किसी पुराने मित्र या पुराने प्रेमी को निमंत्रित करें, और दूसरों के साथ उसे अपमानित या लज्जित करने का प्रयास करें. आप यह भी जताते रहेंगे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. इसके विपरीत, आपके पुराने मित्रों के मन में आज आपके लिए कोई सकारात्मक सुझाव या प्रस्ताव या योजना हो सकती है. इस कारण आपका व्यवहार आपके लिए ही नुक्सानदेह रहेगा.

06

कन्या- आज सुबह से चंद्रमा आपका राशि से आठवां हो जाएगा. आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा. आपको अपने लगभग हर प्रयास में सफलता प्राप्त होगी. आज आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी और पहली ही मुलाकात में वे आपके मित्र भी बन जाएंगे. आप दिन भर, थोड़े अतिरिक्त आत्मविश्वास में रहेंगे, ज्यादा ही हंसमुख और चंचल बने रहेंगे. आज कुछ चुनौतियां आपके सामने आएंगी, लेकिन हालात को समझते ही आप इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हो जाएंगे. किसी का नया मकान या नया वाहन देखकर आपके मन में भी वैसा ही मकान या वाहन खरीदने की बहुत प्रबल इच्छा होगी. आप इसे अपने जीवन का एक लक्ष्य तक मान सकते हैं. आज आपके बारे में कोई गोपनीय बात कुछ लोगों को पता पड़ जाएगी और इसी तरह आज आपको भी अपनी संतान या परिवार के किसी और सदस्य के बारे में कोई गोपनीय बात पता चलेगी. आपको जहां तक हो सके, राज को राज ही रहने दें.

07

तुला- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपका आत्मविश्वास, आपकी दृढ़ता आज चरम पर रहेगी. आपका व्यक्तित्व बहुत निखरा हुआ रहेगा और आप अपने से मिलने वाले हरेक व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. आज आप कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं, आपका फैसला सही साबित होगा. आज आपका काफी समय अपने नियमित कामकाज में ही खर्च होगा. आप अपने घर की साफ-सफाई या बाकी घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे. हालांकि उसी समय आपके दायरे में कुछ संवेदनशील या भावनाप्रधान घटनाएं घटेंगी. आज आपका कोई नजदीकी मित्र, जो बहुत संभव है कि आपका सहकर्मी भी हो, किसी बहुत भावनात्मक समस्या में पड़ सकता है, और उसके साथ-साथ आप भी भावुक होने लगेंगे. चाहे आपके मित्र की यह समस्या भावनाओं की हो, पैसों की हो, कानूनी हो या फौजदारी की हो, आपको एक सच्चे दोस्त की भूमिका निभानी होगी. आज आप पैसों से जुड़ा कोई बड़ा सौदा करने की योजना बनाएंगे. आप जितने सहज रहेंगे, उतना अच्छा रहेगा. कठिन समस्याओं को भी आप अपनी सहज बुद्धि से सुलझा सकेंगे. प्रभावशाली व्यक्तियों से आज आपकी मुलाकात होगी.

08

वृश्चिक- आज चंद्रमा आपकी राशि से छठे बाव में रहेगा. आज आपके विरोधी और आपके शत्रु ज्यादा सक्रिय रहेंगे, लेकिन अगर आप समझदारी से योजना बनाएं और उसके अनुसार कार्य करें, तो आज ही आपके इन शत्रुओं का भय आपके मन से हमेशा के लिए निकल जाएगा. जरूरत से ज्यादा सोचने, कुढ़ने और डरने से बचें. आपको अपने कार्यों में थोड़ा अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. आज आपके समक्ष कुछ विपरीत स्थितियां या विपरीत परिणाम आ सकते हैं. अपनी ऊर्जा को और मानस को सकारात्मक बनाए रख सके, तो आज आपके सारे मित्र और विशेष कर आपके अधिकारी आपके लिए बेहद सकारात्मक बने रहेंगे. अपने संबंधों के बूते आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी छलांग लगाने का अवसर मिल सकता है. आज आप किसी काम में जल्दबाजी न करें. वाहन से सावधान रहें, वाहन धीमे चलाएं.

09

धनु- आज चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में रहेगा. आज का दिन आपके लिए सुस्ती और निष्क्रियता भरा हो सकता है. आप अपने आलस्य के कारण किसी समस्या में फंस सकते हैं. आज आपके सामने कुछ नए अवसर आएंगे, जो आपको अचानक लाभ दिलाने वाले हो सकते हैं. आज आप जरूरत से ज्यादा भावुक, चिंतित और थोड़े घबराए हुए भी रहेंगे. आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. आज आप कोई बड़ा निर्णय न लें. अगर आप अपने मित्रों के साथ आज का दिन बिताते हैं, तो आप किसी जोखिम भरी यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आपका पूरा दिन शोर-शराबे से भरे हुए किसी मनोरंजन कार्यक्रम में बीतेगा. आज आपके घर और दफ्तर की स्थितियों में कुछ परिवर्तन हो सकता है. आपकी योजनाओं में आज आप भी खोट निकालेंगे और दूसरे भी और होते-होते वह योजना ही रद्द करनी पड़ सकती है. आपका नियमित कामकाज सहजता से निपट जाएगा. संतान से प्रसन्नता प्राप्त होगी.

10

मकर- आज सुबह से चंद्रमा आपकी राशि से चौथा रहेगा. आज का दिन आपके लिए सक्रियता भरा रहेगा. दिन भर भागदौड़ रहेगी, लेकिन साथ ही आपमें भी उतनी ही भारी ऊर्जा रहेगी. आप उम्मीदों और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. आज आपको दो लोगों के बीच चलते विवाद में संतुलन बैठाने का काम करना पड़ सकता है. हालांकि आप यह कार्य सलरता से कर लेंगे. आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. और आप अपने प्रयासों में सफल भी रहेंगे. आज आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा, जो किसी समय आपका बहुत अभिन्न मित्र होता था. लेकिन अब उससे मिलकर न तो आप भावुक होंगे, न ज्याद उत्साहित होंगे और न उस पर ज्यादा ध्यान देंगे. इस छोटी सी घटना के बाद आपको अपने आप में आ चुके परिवर्तनों का अहसास होगा. परिवार और संतान से जुड़े कई दायित्वों की आज आपको पूर्ति करनी होगी, जिनमें समय और धन खर्च होगा.

11

कुंभ- आज का दिन आपके लिए सामान्य है और उसे सामान्य ही बने रहने देना आपके हित में है. आज आप बहुत अधिक लाभ की, किसी बड़ी छलांग की उम्मीद न करें. उल्टे आपको अपनी कुछ नियमित सुख सुविधाओं से वंचित भी होना पड़ सकता है. आज आपके कई नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे, जो समय आने पर आपके लिए बहुत कारगर भी साबित होंगे. आज आपकी सामाजिक सक्रियता भी बहुत रहेगी. लेकिन किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में आप आत्मनियंत्रण बनाए रखें और लोकव्यवहार के नियमों के दायरे में ही रहें. खास तौर पर अजनबी लोगों की उपस्थिति में ऐसा कुछ न करें, जिससे आपकी छवि प्रभावित हो सकती हो. जो लोग आज आपके लिए अजनबी हैं, उन्हीं में से कोई एक व्यक्ति भविष्य में आपका बॉस भी हो सकता है और अगर आपने बेतुका व्यवहार किया, तो यह बात उसे याद रहेगी. मकान बदलने का विचार मन में आ सकता है. यदि आप ऐसा करना चाहते हैं, तो नया मकान खोजने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है.

12

मीन- आज सुबह ही चंद्रमा आपकी राशि से आगे निकल जाएगा. आज का दिन आपके लिए थोड़ी सुस्ती भरा ही रहेगा. आपको अपना साहस, अपना आत्मविश्वास और अपने संकल्पों को पुष्ट बनाए रखना होगा. आज आपकी वाणी का प्रभाव किसी जादू की तरह रहेगा. आप अपने नौकरी-धंधे के क्षेत्र में किसी बड़े बदलाव के बहुत करीब हैं. लिहाजा स्वयं को किसी परीक्षा, इंटरव्यू या पूछताछ के लिए तैयार रखें. लेकिन आज मिलने वाले किसी नौकरी के प्रस्ताव पर तुरंत हां या न न कहें. वास्तव में आज आपको जो प्रस्ताव मिल रहा है, वहां का मालिक किसी को भी नौकरी पर रखने और फिर पलक झपकते ही निकाल देने की आदत का है. आप पहले उसके बारे में पता कर लें, फिर कोई फैसला करें. अगर आपको कुछ समय के लिए और गैर गंभीर किस्म का रोजगार चाहिए, तो जरूर इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जा सकतचा है. आज तमाम लोग आपसे हर तरह के मामलों पर सलाह मांगेंगे. लेकिन आप उस बारे में कोई टिप्पणी न करें, जिस बारे में आपको पता न हो.

  • 12

    वृश्चिक राशि वालों को काम में मिल सकती है बड़ी सफलता

    मेष- आज सुबह ही चंद्रमा आपकी राशि में आ जाएगा. आपके राशिस्वामी और गुरु की उस पर दृष्टि रहेगी. अगर आज आपकी छुट्टी होती है, तो भी आज आपके पास अपनी नौकरी-धंधे से जुड़ा कुछ न कुछ काम लगातार रहेगा और आपको दिन भर व्यस्त बने रहना होगा. आज आपको कुछ कठिन चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अग पिछले दिनों अगर आपने अपने दफ्तर की राजनीति के संदर्भ में अपने किसी अधिकारी के बारे में कोई टिप्पणी कर दी थी, तो आज उस मामले को लेकर आपको थोड़ा जवाब देना पड़ सकता है. अगर आपने अपने किसी व्यवसाय के संबंध में लोन के लिए आवेदन दिया हआ है, या आप स्टार्ट-अप जैसे किसी काम के लिए निवेशक की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो आज आपकी चिंता का कोई न कोई हल निकल सकता है. हालांकि यह पैसे लगाने वाला आपसे बहुत सख्त अंदाज में बात भी करेगा और बहुत सख्त शर्तें भी रखेगा.

    MORE
    GALLERIES