प्रयागराज कुंभ में साधु-संतों के साथ कई राजनीतिक हस्तियों का पहुंचना भी जारी है. कुंभ में राजनीतिक हस्तियों में जहां सबसे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के डुबकी लगाई थी, अब इस कतार में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हो गए हैं. अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे और कुंभ में स्नान किया. कुंभ में स्नान करने के दौरान ली गई सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल हो गई है.
कुंभ में स्नान करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन किए. इसके बाद अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज अर्द्ध कुंभ में संगम पर पावन स्नान व ‘लेटे हुए हनुमान जी’ के दर्शन का पुण्य लाभ एवं सौभाग्य.
इसके बाद अखिलेश ने कुम्भ मेले में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों के मुलाकात की और प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद अखिलेश ने कहा, “प्रदेश सरकार अगली कैबिनेट बैठक कुम्भ मेले में करने जा रही है. योगी सरकार इस कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इसे केंद्र के पास भेज दे. कुम्भ खत्म होते होते कम से कम किला तो दिलवा दें.” बता दें, केंद्र की पहल पर हाल ही में किला स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप को आम लोगों के दर्शन के लिए खोला गया है. अकबर द्वारा बनवाया गया यह किला सेना के नियंत्रण में है.
प्रदेश सरकार द्वारा अर्धकुम्भ का नाम कुम्भ किए जाने के बारे में पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा, “संगम और अर्धकुम्भ.. नाम बदल जाए, रंग बदल जाए और कुम्भ के किनारे कैबिनेट हो जाए. अगर किसान खुशहाल न हो, नौजवानों को नौकरी न मिले तो सब बातें अधूरी रह जाती हैं.” वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से यह पूछे जाने पर क्या 2019 के आम चुनावों के लिए वह अखिलेश यादव को आशीर्वाद देंगे, नरेंद्र गिरि ने कहा, “पूरा का पूरा आशीर्वाद है.”
अखिलेश यादव से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की तस्वीर भी वायरल हुई थी. मकर संक्राति पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संगम तट पर स्नान किया था. स्नान के दौरान खींची गई फोटो को स्मृति ने अपने ट्विटर पर भी पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- #kumbh2019 #trivenisangam हर हर गंगे..., स्मृति की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
Women's day 2021: IPC की वो 6 धाराएं, जो महिलाओं के अधिकारों को पुख्ता बनाती हैं
'जीरो' से लेकर 'तीस मार खां' तक, इन फिल्मों में नहीं चला सलमान खान के कैमियो का जादू
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी