आस्था के महापर्व माघ मेला प्रयागराज में अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है. 14 घाटों से लोगों का जमावड़ा ही दिखाई दे रहा है. स्नान दान का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो चुका है. मौनी अमावस्या सुबह 6:16 से रविवार की रात 2:22 तक रहेगी. इसी बीच सर्वार्थ सिद्धि योग लग रहा है. माघ मेले में श्रद्धालुओं के आने का कारवां प्रगति पर है.
मेला प्रशासन की ओर से बनाए गए 500 बेड की डॉरमेट्री फुल हो चुकी है. सुबह 8:33 से 9:52 के बीच आज स्नान दान का सबसे उत्तम मुहूर्त है. ड्रोन पायलट, जल पुलिस, 150 सीसी टीवी कैमरे, ब्लैक कमांडो स्नाइपर्स, 5000 पुलिस मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखे हैं. वहीं रेलवे ने 29 स्पेशल ट्रेनें औररोडवेज ने 2800 बसों को बढ़ाया है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री: राजस्थान में सड़कों पर उतरा समर्थकों का सैलाब, दी चेतावनी, कहा...
विशाखापट्टनम बनने जा रही आंध्र प्रदेश की राजधानी, क्या आपने देखे हैं इस शहर के ये टूरिस्ट स्पॉट
Photos : 150 साल पुराना मीटर गेज ट्रैक आज से बंद, भावुक कर गया ट्रेन का आखिरी सफर
IND vs NZ, 3rd T20I : पृथ्वी शॉ को मौका देने के लिए इस बैटर की बलि चढ़ाएंगे हार्दिक पंड्या! ऐसा होगा प्लेइंग-11