प्रयागराज. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmad) की करोड़ों की संपत्ति को जमींदोज करने के बाद अब प्रयागराज (Prayagraj) जिला प्रशासन उसके गुर्गों के खिलाफ भी एक्शन मोड में है. रविवार को अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के अवैध निर्माण पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) का बुलडोजर चला. कसारी मसारी इलाके में स्थित हिस्ट्रीशीटर जुल्फिकार उर्फ तोता के तीन मंजिला मकान पीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया. आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए इस मकान का निर्माण कराया गया था. अतीक अहमद गिरोह का शार्प शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता पर हटी, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अपहरण सहित दो दर्जन से अधिक संगीन मामले प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. मौजूदा समय में जुल्फिकार उर्फ तोता जेल में बंद है.
छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आलीशान इमारत को जमींदोज किया जा सका. इस दौरान परिजनों ने ध्वस्तीकरण का विरोध किया, कई मुस्लिम महिलाएं भी मौके पर पहुंची, लेकिन किसी की भी एक न चली.
पीडीए का दावा है कि निर्माण अवैध होने के कारण यह कार्रवाई की गई है. कसारी-मसारी स्थित जिस मकान पर कार्रवाई की गई है उसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पीडीए अफसरों ने बताया कि करीब 500 वर्ग गज जमीन में यह आलीशान निर्माण करवाया गया था.
अफसरों ने बताया कि 20 हजार प्रति वर्ग मीटर मौजूदा सर्किल रेट के हिसाब से 85 लाख के आसपास जमीन कीमत होती है. निर्माण की लागत जोड़ लें तो इसकी कीमत करोड़ों में है.
गौरतलब है कि पीडीए अब तक अतीक अहमद, हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा, बच्चा पासी समेत अन्य गैंगस्टर्स को करोड़ों की चोट पहुंचा चुका है. पुलिस का कहना है कि यह सभी सम्पत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई थी. अपराधियों के मनोबल पर चोट पहुंचाने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस