प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ (Prayagraj Flood) का कहर कई इलाकों में बरपा हुआ है. गंगा-यमुना के रौद्र रूप से तटवर्ती इलाकों में लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं. इस वक्त एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके.
शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा प्रयाजराज के छोटा बघाड़ा इलाके में लोगों को राहत सामग्री बांटी गई. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लोगों को रेस्क्यू कर शेल्टर होम भी पहुंचाया गया. बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपना घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं है और अपने घर की दूसरी मंजिल पर रहने को मजबूर हैं, जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. साथ ही साथ एनडीआरएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है.
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड
जब लोगों ने कहा करिअर खत्म हो गया, तब सुभाष घई ने बनाई 'परदेस'; शाहरुख खान से कह दी थी बड़ी बात