प्रयागराज. संगम की रेती पर हर साल लगने वाले माघ मेले (Magh Mela) का आयोजन इस बार कोविड-19 संक्रमण काल में भी आयोजित हो रहा है. माघ मेले के चौथा स्नान पर्व बसंत पंचमी (Basant Panchami) का है. मंगलवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर संगम के घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु भारी संख्या में स्नान करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मान्यता है कि गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन त्रिवेणी में स्नान करना काफी फलदाई माना गया है.
आज के दिन मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. इस बार का बसंत पंचमी मंगलवार के दिन पढ़ने से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. संगम स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य भी कर रहे हैं और चंदन भी लगवा रहे हैं.
बात की जाए माघ मेले में प्रशासन व्यवस्था की तो बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मेला प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं. कोविड-19 को देखते हुए घाटों का भी विस्तार किया गया है. डीप बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में प्रवेश न कर सके. इसके साथ ही साथ जल पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि लोगों को रोका जा सके. संक्रमण को देखते हुए घाटों पर सिविल पुलिस की तैनाती की गई है. इसके साथ ही अनाउंसमेंट के जरिए घाटों को खाली कराया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले दूसरे श्रद्धालु संगम में सरलतापूर्वक आस्था की डुबकी लगा सके.
मेला प्रशासन ने यह अनुमान लगाया है कि बसंत पंचमी पर लगभग 25 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. संगम के घाटों पर जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी तैनात किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार माघ मेले में स्नान घाटों की लंबाई बढ़ाकर 8 किलोमीटर के दायरे में 17 स्नान घाट बनाए गए हैं.
पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. मेले में सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें एटीएस, बीडीएस, आरएएफ़, पीएससी और सुरक्षा एजेंसियां मेले में चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई हैं. बसंत पंचमी के मद्देनजर माघ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद कर दिया गया है. मेले के सभी 16 एंट्री पॉइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार