तस्‍वीरों में देखें गैंगस्‍टर अतीक अहमद की जब्‍त की गई 25 करोड़ रुपये की वो 5 प्रॉपर्टी

डीएम ने 28 अगस्त तक अतीक अहमद (Atique Ahamed) की 7 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है. इसमें से लगभग 25 करोड़ की 5 संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है.

01

प्रयागराज. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद जेल (Ahmadabad Jail) में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को कैंट थाने में भूमाफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमें में अपराध से अर्जित सम्पत्तियों की कुर्की और जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई गैंगस्टर के तहत डीएम प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी की ओर से अनुमति मिलने के बाद की...

02

डीएम ने 28 अगस्त तक सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है. जिसमें से लगभग 25 करोड़ की पांच संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. (Source: News18)

03

कुर्क की गई परिसम्पत्तियों में थाना खुल्दाबाद स्थित चकिया मोहल्ले में स्थित 2 मकान जिसकी बाजार कीमत लगभग 2.5 करोड़ रूपये, थाना धूमनगंज अन्तर्गत ओमप्रकाश सभासद नगर व कालिन्दीपुरम स्थित 2 मकान जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रूपये और थाना सिविल लाइन एमजी मार्ग स्थित मकान जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ है को कुर्क और जब्तीकरण करने की कार्रवाई पुलिस की ओर से की गयी है. (Source: News18)

04

इस तरह से भूमाफिया के चिन्हित मकान और आवासीय प्लाटों में से बुधवार को पांच कुर्की की कार्रवाई करते हुये करीब 25 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क और जब्तीकरण की गयी. शेष सम्पत्तियों को भी कुर्क करने की कार्रवाई जारी है. (Source: News18)

05

एसएसपी अभिषेक दीक्षित के मुताबिक जिले में भूमाफियाओं द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति की कुर्की और जब्तीकरण की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार चलती रहेगी. (Source: News18)

  • 05

    तस्‍वीरों में देखें गैंगस्‍टर अतीक अहमद की जब्‍त की गई 25 करोड़ रुपये की वो 5 प्रॉपर्टी

    प्रयागराज. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद जेल (Ahmadabad Jail) में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को कैंट थाने में भूमाफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमें में अपराध से अर्जित सम्पत्तियों की कुर्की और जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई गैंगस्टर के तहत डीएम प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी की ओर से अनुमति मिलने के बाद की गई. (Source: News18)

    MORE
    GALLERIES