प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अल्लापुर इलाके में स्थित आलीशान बंगले को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया. शहर के पॉश इलाके अल्लापुर में 500 वर्ग गज में करोड़ों की लागत से बना ये बंगला विजय मिश्रा की सास इंद्रकली देवी और पत्नी रामकली के देवी के नाम पर है.
यह बंगला कई साल पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क भी किया जा चुका है. लेकिन पीडीए के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराए गए निर्माण को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने विधिक रूप से कार्रवाई करते हुए इसके ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था. इसके खिलाफ विजय मिश्रा ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था. जिसके बाद विजय मिश्रा ने कमिश्नर कोर्ट में अपील की थी.
गुरुवार शाम 5 बजे कमिश्नर कोर्ट ने मेरिट के आधार पर विजय मिश्रा की अपील खारिज कर दी. जिसके बाद पहले से ही तैयार पीडीए के अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी रामलली देवी और अधिवक्ता बेटी रीमा पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध किया. उन्होंने पीडीए की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि बंगले का दो मंजिला नक्शा स्वीकृत है.
इसके साथ ही कमिश्नर कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करने की मोहलत न दिए जाने पर भी विजय मिश्रा की पत्नी व बेटी ने अपनी नाराजगी जताई है. लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के तैनात होने के चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को कोई ज्यादा विरोध नहीं हो सका और ध्वस्तीकरण शुरु होने के कुछ देर बाद ही विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी मौके से निकल गईं.
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें
रवि शास्त्री को ये क्या हो गया? पार्टी मूड में तस्वीरें शेयर कीं, बायो बदला और यूजर्स को दे रहे रिप्लाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का फैशन स्टाइल आप भी कर सकती हैं फॉलो, दिखेंगी ग्लैमरस