लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली है. वहीं, इस बार भी लोकसभा चुनाव में कुछ सेलिब्रिटी पहली बार राजनीति में उतरे थे तो कुछ पहले से सक्रिय थे. अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से हराया.
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जीत दर्ज कर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी देश भर में सुर्खियां बटोर रही है. गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति इरानी को हराकर जीत दर्ज की थी.
सियासत के नजरिए से बेहद अहम उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रवि किशन को बड़ी जीत मिली है. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सितारे रवि किशन बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने टैलेंट का जलवा दिखा चुके हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 जीतकर 17वीं लोकसभा का हिस्सा बनी मिमी चक्रवर्ती की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है. उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है. इस साल भी उनकी दो फिल्में रिलीज को तैयार हैं. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से निकटतम प्रतिद्ंवदी बीजेपी के अनुपम हजारा को हराया.
लोकसभा चुनाव 2019 में सिनेमा जगत से कई चेहरे राजनीति का दमन थामते नजर आए. वहीं पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में राजनीति में अपना डेब्यू करने वाली बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां भी काफी छाई रहीं. यहां उन्होंने ना सिर्फ अपनी जीत दर्ज की है बल्कि अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.