स्मृति ईरानी गौरीगंज इलाके के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान और बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुई. सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह स्मृति ईरानी के करीबी माने जाते थे.
अमेठी के गौरीगंज इलाके के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान उन्होंने स्मृति की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनका आस-पास के गांवों में अच्छा-खासा प्रभाव था.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्मृति दिल्ली से अमेठी पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजन से मुलाकात की और सुरेंद्र के शव को कंधा भी दिया. सुरेंद्र के बेटे ने इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर शक जताया है.
सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसके बाद मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है. पीएसी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस को इस वारदात के पीछे परिवारिक रंजिश होने का शक है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें उम्मीद है कि केस 12 घंटे में सुलझा लिया जाएगा.
IPL 2021 से पहले RCB के देवदत्त पड्डीकल ने मचाया 'गदर', 427 रन ठोक बने नंबर 1
सोनीपत: ईको गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, कैंटीन से सामान लेकर लौट रहे 2 रिटायर्ड फौजियों की मौत
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें
PHOTOS : रामपथ रामायण एक्सप्रेस ट्रेन अपने सफर पर रवाना, इन तीर्थस्थलों की कराएगी सैर