कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेठी दौरे के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोला है. मुद्दा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन है, राहुल कह रहे हैं कि उन्होंने 2010 में ही उद्घाटन किया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. इंडियन आर्मी की पुरानी इंसास राइफलों को रिप्लेस करने के लिए इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में रूस के साथ मिलकर करीब साढ़े 7 लाख AK-203 राइफलों का निर्माण होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ.
आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि राफेल को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यह चुकी है सरकार ने सही सौदा किया. लेकिन ये लोग झूठ बोल रहे हैं.
राहुल गांधी के मुताबिक उन्होंने अमेठी में यह कारखाना साल 2010 में स्थापित किया गया था. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में पहले से ही मैक गन और पेन्सिलवेनिया गन का निर्माण हो रहा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन वह 2010 में ही कर चुके हैं और वहां पिछले कई सालों से छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है.