राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2020) का आगाज शुक्रवार को हो गया. दीपोत्सव के अवसर पर पूरी अयोध्या रोशनी से जगमगा रही है. दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार की सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा- अर्चना की. इस दौरान उन्होंने हाथ में थाली लेकर आरती भी उतारी. इस दौरान मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं, मंदिर के पुजारी ने सीएम योगी का तिलक लगाकर स्वागत किया. वहीं, साधु-संतों ने आशीर्वाद दिया.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया था. राम की पैड़ी में सीएम योगी ने आरती भी की थी.दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'वैश्विक महामारी के बावजूद यहां उपस्थित और वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले भगवान श्री राम के सभी भक्तों का मैं इस अवसर पर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. ये दीपोत्सव उस समय आया है जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता. वह कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण सफल हुआ है. प्रदेशवासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है.'
कनिका कपूर ने गौतम के साथ शादी पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोलीं- 'परियों की कहानियां सच हो सकती हैं'
उर्फी जावेद ने अब कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस से लोगों को किया हैरान, देखें उनकी लेटेस्ट PICS
केजरीवाल संग केसीआर पहुंचे दिल्ली के सरकारी स्कूल, तस्वीरों में देखें बच्चों से रूबरू हुए KCR
दिव्या खोसला कुमार का ग्लैमरस लुक वायरल, फैंस ने भी जमकर की तारीफ, देखें लेटेस्ट PICS