अयोध्या. प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) को खास तवज्जो दी जा रही है. भव्य दीपावली के बाद सरकार भव्य रमलीला का आयोजन करवाने जा रही है. इस बार दशहरे (Dusshara) के मौके पर अयोध्या में भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी है. इसमें किरदार की भूमिका में बॉलीवुड के एक्टर के साथ ही बीजेपी सांसद भी नजर आएंगे. लिहाजा इस बार राम नगरी में फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा लगने वाला है. (फोटो सौ. सोशल मीडिया)
फिल्मी हस्तियों द्वारा अयोध्या में रामलीला का मंचन 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा. रामलीला की शूटिंग सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला मंदिर में होगी. बॉलीवुड एक्टर शहबाज खान, आशुतोष राणा, गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी भी परफॉर्म करते दिखेंगे. (Source: News18)
बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा रजा मुराद भी इस भव्य रामलीला का हिस्सा होंगे.
चंद्रकांता सीरियल में काम कर चुके एक्टर शाहबाज खान रावण बनेंगे, सीता की भूमिका करेंगी कविता जोशी तो राम के अभिनय में नजर आएंगे सोनू नागर. यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से इस रामलीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों को अनुमति नहीं मिलेगी.
B'day: ‘तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी में आ गया है बदलाव, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल
जन्मदिन: तबले के जादूगर जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में US में किया पहला शो
जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को करेंगे शादी, इस लड़की के साथ लेंगे 7 फेरे-रिपोर्ट
PHOTOS: महिला दिवस पर 8 वर्षीय इशिता बनी एक दिन की मेयर, महापौर ने सौंपी अपनी कुर्सी