देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही पीएम मोदी के समर्थक भी मना रहे हैं. वहीं धार्मिक नगरी अयोध्या में साधु संत और वैदिक विद्वान धार्मिक अनुष्ठान के जरिए प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं. इसके लिए अयोध्या में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया.
इसी कड़ी में अयोध्या के रामा दल ट्रस्ट द्वारा बीते 6 वर्षों से किए जा रहे अनवरत अनुष्ठान की कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के मौके पर आदित्य हृदय स्रोत का एक महाअनुष्ठान शुरू किया गया है, जो अपने आप में बेहद प्रभावशाली और अमोघ माना जाता है.
अनुष्ठानकर्ता पंडित कल्कि राम ने बताया कि यह पहला अनुष्ठान भगवान राम ने भी किया था. उसी प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सतेंद्र दास के माध्यम से भगवान रामलला को नई पोशाक भेंट की गई और विशेष रूप से यज्ञ आहुति कर्म शुरू किया गया.
अनुष्ठानकर्ता पंडित कल्कि राम ने बताया कि इस अनुष्ठान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए अमोघ मृत्यु संजीवनी महामंत्र का जाप और आदित्य हृदय स्त्रोत का कमल पुष्पों से विशेष आहुति देकर अनुष्ठान किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान के पीछे एक कारण यह भी है कि हमारे देश की सेना इस समय चीन के सामने युद्ध की स्थिति में खड़ी है. इसलिए हर देशवासी का यह कर्तव्य है कि हम अपनी आध्यात्मिक शक्तियों का आह्वान करें.
ठीक उसी प्रकार जैसे त्रेता युग में भगवान राम ने लंका विजय से पूर्व अपनी आध्यात्मिक शक्ति का आह्वान किया था और लंका पर विजय पताका फहरा दी थी. हम सभी को अपने आध्यात्मिक शक्ति का आह्वान कर देश की सुरक्षा मैं अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए. इसी कड़ी में अयोध्या में आज यह विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है.