Ayodhya Ram Mandir News: आज हम आपको राम मंदिर निर्माण से जुड़ी ऐसी तस्वीर से रूबरू कराएंगे, जिसे आज तक आपने नहीं देखा होगा. तो चलिए जानते हैं कितना पूरा हुआ भगवान राम मंदिर का निर्माण कार्य...
अयोध्या: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ किया जा रहा है. दिसंबर 2023 में मंदिर के प्रथम पेज का कार्य पूरा हो जाएगा .जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर भगवान राम अपने भव्य गर्भ ग्रह में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे. मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर हर राम भक्त लालायित रहते हैं. हर राम भक्तों के अंदर यह ...
समय-समय पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मंदिर निर्माण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. लेकिन आज हम आपको राम मंदिर निर्माण से जुड़ी ऐसी तस्वीर से रूबरू कराएंगे. जिसे आज तक आपने नहीं देखा होगा. तो चलिए जानते हैं कितना पूरा हुआ भगवान राम का मंदिर .
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर अब आकार लेता दिखाई दे रहा है. मंदिर के प्रथम फेज का कार्य लगभग 75 फीसदी पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं 167 खंभे मंदिर में लगाए जाएंगे. मई और जून में भगवान राम के छत का निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा. अयोध्या में बंद है भव्य राम मंदिर को नागर शैली में बनाया जा रहा है. जिसमें नागर शैली में मंदिर में लगाए जा रहे बंसी पहाड़पुर के पत्थरों पर नक्काशी भी की जा...
मंदिर परिसर में ही परकोटे का निर्माण किया जा रहा है. जहां भगवान राम के कुलदेवता के मंदिर बनाए जाएंगे. इसके अलावा परकोटे में भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंगों का भी चित्रण किया जाएगा. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा .