2008 में से आए टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता के रोल निभाने कलाकार और असल जिंदगी में कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि में सपरिवार दर्शन-पूजन किया. गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने वैवाहिक जीवन के 10 साल पूरे होने पर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद लिया.
अयोध्या पहुंचे टीवी सीरियल कलाकार गुरमीत चौधरी ने कहा कि राम जन्म भूमि दर्शन करने आया था. दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा. पहली बार अयोध्या आया हूं और राम जी के दर्शन किए हैं. गुरमीत और देबिना बनर्जी ने बहुत ही कम उम्र में रामायण सीरियल में राम और सीता के किरदार निभाए थे. साथी कई अन्य टीवी सीरियल और पिक्चरों में काम भी किया है.
गुरमीत ने कहा कि हमारे वैवाहिक जीवन का 10 वर्ष पूरा हुआ है. इस मौके पर हमने रामलला में दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया है. अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों पर बोलते हुए गुरमीत चौधरी ने कहा कि सीएम योगी बढ़-चढ़कर के अयोध्या के विकास के लिए प्रयासरत हैं. यहां काफी संभावनाएं हैं.
गुरमीत चौधरी ने कहा कि विकास के काफी काम भी अयोध्या में हो रहे हैं. लोगों में बहुत उत्साह है. आने वाले दो-तीन सालों में अयोध्या एक नए शहर के रूप में जाना पहचाना जाएगा जहां पर देश के ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी आएंगे और दर्शन कर सकेंगे. Pic Credit (@gurruchoudhary)
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर बोलते हुए गुरमीत चौधरी ने कहा कि हैदराबाद में और गोरेगांव में फिल्म सिटी हैं. फिल्म सिटी से यूपी में टैलेंटेड लोगों के लिए मौका मिलेगा. मौका मिलेगा तो हम भी यहां शूट जरूर करेंगे. Pic Credit (@gurruchoudhary)
ICC World Test Championship में नंबर 1 हुआ भारत, इंग्लैंड फाइनल की रेस से बाहर
IND VS ENG: आर अश्विन के 400 टेस्ट विकेट पूरे, कुंबले-हरभजन से भी तेजी से छुआ जादुई आंकड़ा
Photos: बैकलैस टॉप में नजर आईं जाह्नवी कपूर, Roohi के प्रमोशन में नजर आया स्टाइलिश Look
केरल में मछुआरों संग राहुल गांधी ने समुद्र में लगाया गोता, खाई मछली, देखें PICS