अयोध्या प्राचीन नगरी रही है यहां के भवन भी सैकड़ों वर्ष पुराने रहे हैं, लेकिन राम मंदिर निर्माण और श्रद्धालु की बढ़ती संख्या को लेकर प्रदेश सरकार ने सड़क चौड़ीकरण की योजना को तैयार किया है. इसमें हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि भक्ति पथ, सुग्रीव किला से राम जन्मभूमि, जन्मभूमि पथ और नया घाट से सहादतगंज तक के मार्ग को राम पथ के रूप में निर्माण कराया जाएगा. लेकिन, इस योजना में बड़ी संख्या में प्राचीन इमारतें भी प्रभावित हो रहीं हैं.
अयोध्या के ए दर्जन से अधिक ऐसे मंदिर हैं जो मुख्य मार्ग से सटे हुए हैं. इनको तोड़े जाने की कार्रवाई किये जाने से उनके स्वरूप का इतिहास भी समाप्त हो जाएगा, तो वहीं 700 से अधिक दुकानें भी तोड़े जाने की कार्रवाई की जा रही है. अब इन इमारतों को पुनः जीर्णोद्धार करने की भी योजना अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई है.
क्या..? पिता-बेटे के साथ रोमांस कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, माधुरी-श्रीदेवी तो ठीक, तीसरा नाम कर देगा हैरान!
Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत
मोहल्ले की लड़की से प्यार, 8 साल गुपचुप चला रिलेशन…यूं फैमली को लगी भनक…खड़ा हो गया बखेड़ा
Shark Tank... के जज कमाते हैं इतने करोड़, सबसे अमीर है ये शार्क, सबसे कम कमाते हैं अनुपम मित्तल-नमिता थापर