अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के साथ जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों की झांकियों को मूर्तियों के ज़रिये दिखाने के लिए राम कथा कुंज भी बनाया जाएगा. राम की लीलाओं में से पुत्रेष्टि यज्ञ, राम जन्म, पठन-पाठन, वन गमन से लेकर राम राज्याभिषेक जैसे कई प्रसंगों को इन मूर्तियों में संजोया जा रहा है. पिछले कई सालों से दिन रात की मेहनत के बाद कलाकार इन झांकियों को मूर्त रूप दे रहे हैं और अब तक 40 से ज़्यादा झांकियां बन चुकी हैं.
विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि मंदिर निर्माण तेजी से हो रहा है. भगवान राम के जीवन चरित्र के बारे में श्रद्धालुओं को आसानी से लेकिन कलात्मक ढंग से समझाने के लिए ये झांकियां बन रही हैं. राम जन्म से लेकर लंका कांड और उसके बाद राज्याभिषेक तक के प्रसंग इन मूर्तियों के माध्यम से दर्शाए जाएंगे. शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के पीछे सिंघल की प्रेरणा की बात भी कही.
मूर्तिकार नारायण चंद्र मंडल ने बताया कि मूर्ति निर्माण कार्य में लगे कलाकार सरिया, सीमेंट, मिट्टी और गिट्टी जैसी चीज़ों से मूर्तियां गढ़ रहे हैं. एक प्रसंग को तैयार करने में एक से ज़्यादा मूर्तियां बन रही हैं. मंडल हों या शर्मा, इस कथा कुंज से जुड़े हर व्यक्ति का कहना है कि इन झांकियों से शोभा तो बढ़ेगी ही, भक्तों को जीवन उपयोगी संदेश भी मिलेंगे.
Akshara Singh Pics: यलो लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं अक्षरा सिंह, कहा- 'नजरों से कह दो निशाना चूक ना जाए'
PHOTO: पिस्टल से केक काटा, ड्रोन से खिंचाई फोटो,गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूटने पर इस अंदाज में मनी ब्रेकअप पार्टी
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते