Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /ram navami 2023 ten lakh devotees reached shobha yatra in ayodhya for lord ram birth anniv...

Ram Navami 2023: राम नवमी पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, इस बार दिखा खास अंदाज

Ram Navami 2023: राम लला के जन्मोत्सव पर अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके बाद श्रद्धालुओं ने मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किए. इस दौरान रामनगरी प्रभु श्रीराम के जयघोष से गूंज उठी. आइए देखें तस्‍वीरें. (रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव)

01

अयोध्या. राम लला के जन्मोत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किए. इस खास उत्सव पर रामनगरी प्रभु श्रीराम के जयघोष से गूंज उठी. वहीं, मठ-मंदिरों को फूल मालाओं से सजाने के साथ ही साथ मंगल आरती गई गई.

02

कई वर्षों के लंबे संघर्षों और हजारों बलिदानों के बाद अयोध्या में राम भक्तों का सपना साकार हो रहा है. जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर आकार ले रहा है. ऐसे में रामनवमी पर भगवान श्रीराम के जन्मस्थली पहुंच भक्त काफी भाव-विभोर नजर आए.

03

सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु मां सरयू का आचमन कर बड़ी संख्या में मठ मंदिरों की तरफ रुख करने लगे थे. श्रद्धालुओं के बीच जन्मोत्सव को लेकर खास उत्‍साह नजर आया.

04

अयोध्या में अंजनी पुत्र बजरंगबली राजा के रूप में विराजमान हैं. श्रद्धाल सरयू स्नान के बाद सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किए. लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या में भगवान राम लला का दर्शन किए. चैत्र रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ तो वहीं अयोध्या में अस्थाई मंदिर में भगवान राम लला का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया.

05

अयोध्या में चारों तरफ लगभग 10 लाख श्रद्धालु मौजूद थे. मठ-मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन पूजन किए और अपने आप को धन्य माने. श्रद्धालुओं में राम मंदिर निर्माण का उत्साह भी देखने को मिला. अयोध्या के अनेक मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिली. मंदिर और मूर्तियों के शहर में आस्था सबाब था. अयोध्या का प्राचीन मंदिर कनक भवन है. जहां भगवान राम के साथ माता सीता विराजमान भक्त कनक भवन में पहुंचकर अपने आराध्य के जन्मोत्सव का इंतजार किए. भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु भक्ति भाव में विभोर हुए.

  • 05

    Ram Navami 2023: राम नवमी पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, इस बार दिखा खास अंदाज

    अयोध्या. राम लला के जन्मोत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किए. इस खास उत्सव पर रामनगरी प्रभु श्रीराम के जयघोष से गूंज उठी. वहीं, मठ-मंदिरों को फूल मालाओं से सजाने के साथ ही साथ मंगल आरती गई गई.

    MORE
    GALLERIES