अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhumi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर राम मंदिर निर्माण का मॉडल और मंदिर के डिजाइन की 36 फोटो अपलोड की है. इसमें राम मंदिर के मॉडल के स्वरूप, राम मंदिर के अंदर मिलने वाली सुविधाएं आदि हैं.
चम्पत राय ने फेसबुक पर राम मंदिर के डिजाइन और उसके प्रारूप की फोटो के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खातों को भी सार्वजनिक किया है. मंदिर निर्माण में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की आवश्यकता है.
यह पहला मौका है जब राम मंदिर मॉडल की डिजाइन और उसके स्वरूप को लेकर के ट्रस्ट के तरफ से उसे सार्वजनिक किया गया हो. पहले फोटो में भगवान के विशालकाय मंदिर का स्वरूप इंट्रो के तौर पर लगाया गया है.
तीसरी फोटो में भगवान के मंदिर की ऊंचाई और उसकी डिजाइन दिखाई गई है. इसी तरह मंदिर के स्वरूप और उसकी डिजाइन श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की तरफ से जारी की जा रही है.
70 एकड़ रामजन्मभूमि परिसर में श्री राम कुंड (यज्ञ शाला), कर्म क्षेत्र (अनुष्ठान मंडप), वीर मारुती की विशाल प्रतिमा, श्री रामलला पूराकालिक दर्शनमंडल (संग्रहालय), श्री राम कीर्ति (सत्संग भवन), गुरु वशिष्ठ पीठिका (अध्ययन अनुसंधान क्षेत्र), भक्त टीला (शांति क्षेत्र ध्यान एवं मनन निकुंज), तुलसी (रामलीला केंद्र 360 डिग्री थिएटर मुक्ताकाशी मंच) होगा.
इसके अलावा राम दरबार (प्रोजेक्शन थिएटर), माता कौशल्या वात्सल्य मंडप (प्रदर्शनी कक्ष एवं झांकियों का परिसर), रामांगन (बहुआयामी चलचित्रशाला), रामायण (पुस्तकालय ग्रंथालय एवं वाचनालय), महर्षि बाल्मीकि (अभिलेखागार एवं अनुसंधान केंद्र), रामाश्रयम (धर्मशाला प्रतिक्षालय एवं विश्रामालय), श्री दशरथ (आदर्श गौशाला), लक्ष्मण वाटिका (जलाशय एवं संगीत फव्वारे) होगी.
साथ ही लव कुश निकुंज (युवा एवं बाल क्रियाकलाप क्षेत्र), मर्यादा खंड (विशिष्ट अतिथि निवास अनुक्षेत्र), भरत प्रसाद मंडप (भंडारगृह भगवान का भोग प्रबंधन लघु क्षेत्र), माता सीता रसोई (अन्न क्षेत्र तीर्थयात्री) और सिंहद्वार के सम्मुख दीपस्तंभ बनेगा.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा