अयोध्या. नवरात्रा की शुरुआत के साथ ही अयोध्या (Ayodhya) में रामलीला भी शुरू हो गई. लक्ष्मण किला मैदान (Laxman Fort Ground) में आयोजित इस रामलीला में इस बार बॉलीबुड के अभिनेताओं के साथ-साथ देश-विदेश के अन्य कलाकार भी अभिनय कर रहे हैं. इस वजह से इस बार अयोध्या की रामलीला (Ram Leela) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है. खास बात यह है कि पहली बार डीडी नेशनल व डीडी भारती पर रामलीला का लाइव प्रसारण भी हो रहा है.
17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या की रामलीला का लाइव टेलीकास्ट डीडी भारती पर प्रतिदिन शाम सात से रात दस बजे तक व डीडी नेशनल पर रिपीट टेलीकास्ट अगले दिन दोपहर तीन से शाम छह बजे तक हो रहा है. ऐसे में इस बार भक्तगण घर पर ही अयोध्या की रामलीला का लाइव प्रसारण देख कर आनंदित हो रहे हैं.
बता दें कि इस बार की अयोध्या की रामलीला बहुत ही रोकच है. सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद और रविकिशन भरत की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, फिल्म स्टार बिदु दारा सिंह हनुमान, असरानी नारद मुनि, रजा मुराद अहिरावण, शाहबाज खान रावण, अवतार गिल सुबाहु व जनक, राजेश पुरी सुतीक्ष्ण और निषादराज, अभिनेत्री रितु शिवपुरी केकई, राकेश बेदी विभीषण के पात्र में हैं.
वहीं,सुरेंद्रपाल सिंह अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं.
वहीं, रामलीला के मंचन के लिए अयोध्या पहुंचे दारा सिंह के पुत्र बिंदु दारा सिंह ने कहा था कि अयोध्या महान धाम है. बिंदु दारा सिंह ने कहा कि अयोध्या में अमन और शांति रहे भारत में रहने वाले सभी लोग भाई हैं और हमारा देश प्रेम की भाषा सिखाता है. राम जी की धरती पर हम आए हैं और राम जी की सेवा कर रहे हैं.
बिंदू दारा सिंह रामलीला में हनुमान के पात्र पर अभिनय करेंगे. इससे पहले भी इनके पिता कई टीवी सीरियल और फिल्मों में हनुमान की भूमिका का किरदार निभा चुके हैं. इस पर बिंदू दारा सिंह कहते हैं कि हनुमानजी की विशेष कृपा हमारे परिवार पर है. यह रोल हमारे परिवार के लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं.