भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां निरहुआ सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनौती दे रहे हैं. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव प्रचार के खर्च में भी दोनों उम्मीदवार जमकर खर्च कर रहे हैं. हालांकि इस रेस में निरहुआ ने अखिलेश यादव को पछाड़ दिया है.
वहीं, आजमगढ़ में छह प्रत्याशी सुभासपा के अभिमन्यु सिंह, राजाराम गोंड़, गौरव सिंह, पवन कुमार, महेंद्र कुमार और प्रमोद ने 30 अप्रैल तक चुनाव प्रचार में हुए खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है. जिसके लिए इन्हें नोटिस जारी कर 4 मई को बुलाया गया है. आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
वहीं, लालगंज लोकसभा सीट से भाजपा की नीलम सोनकर ने 30 अप्रैल तक आठ लाख 37 241 रुपये और बसपा की संगीता आजाद ने चार लाख 47 हजार 290 रुपये खर्च किए हैं. यहां से भी छह प्रत्याशी कांग्रेस के पंकज मोहन सोनकर, सुभाष सरोज, लछिमन कन्नौजिया, पिंटू, अजीत कुमार सोनकर, दिलीप कुमार ने 30 अप्रैल तक प्रचार में हुए खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. जिसके लिए इन्हें नोटिस जारी कर 6 मई को बुलाया गया है.
रोहन मेहरा से किश्वर मर्चेंट तक, ऑन स्क्रीन निभाया भाई-बहन का किरदार, रियल लाइफ में एकदूजे से कर बैठे प्यार
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे