वहीं, बारिश के बाद बांधों से छोड़ा गया पानी अब कहर बरपाता नजर आ रहा है. नदियां उफान पर है और अब वह गांवों को भी अपने आगोश में ले रही हैं. वहीं, बहगुल नदी का जलस्तर बढ़ने से शाहपुर बनियान से पचौमी को जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.दूसरी तरफ राम गंगा का जलस्तर बढ़ने से शिवराजपुर मानपुर कादरगंज खुर्द पटेरा नगरिया कला समेत दर्जनों गांव के किसान बाढ़ के पानी से परेशान हैं. उनका कहना है कि खेतों में खड़ी फसलें सैलाब से बर्बाद हो गई है.
पिछले कुछ ही दिनों में 100 बीघा से अधिक जमीन नदी के पानी में समा चुकी है. सबसे ज्यादा बाढ़ के संकट से घिरे गांव में फरीदपुर तहसील के अम्बरपुर और सैदापुर गांव है. जहां पिछले कुछ दिनों जोरदार बारिश के बाद बहगुल नदी और रामगंगा नदी में बांध से छोड़ा गया पानी जब पहुंचा तो जलस्तर भी बढ़ने लगा. बाढ़ का पानी तटबंध तोड़ता हुआ गांवों तक पहुंच गया है.
इसके अलावा कुछ जगहों पर बाढ़ का पानी कम हुआ है, तो वहां मिट्टी का कटान होना शुरू हो गया है. बहगुल नदी के किनारे बसे गांव अम्बरपुर लभेड़ा पुरोहित में कृषि भूमि का कटान लगातार जारी है. नदी किनारे खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है और नदी के किनारे के खेत मिट्टी के कटान से नदी में समा रहे है. फरीदपुर के सैदापुर गांव के पास मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग भी नदी के तेज बहाव में कट गया है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है.
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात