बस्ती. कहते हैं प्यार किसी सरहद को नहीं देखता. अगर इश्क हो जाए तो सात समंदर पार भी अपने प्यार को ढूंढ लेता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के बस्ती जिले में. जापान की रहने वाली एक युवती इंजीनियर अजीत से दिल लगा बैठी और अपने प्यार को पाने के लिए सात समंदर पार कर भारत पहुंच गई. इसके बाद बस्ती निवासी अजीत त्रिपाठी और मासाको शादी कर हिंदू रीति-रिवाज से एक दूसरे के जीवन साथी बन गए.
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के डेईडिहा गांव निवासी अजीत त्रिपाठी जापान में एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अजीत के पिता राजेंद्र त्रिपाठी खेती किसानी का काम करते हैं. अजीत त्रिपाठी ने 2012 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी से बीटेक किया था. जापान की राजधानी टोक्यो में हिकारी तुल्सेन कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर उन्हें नौकरी मिल गई. 2020 में टोक्यो में ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करने वाली मसाको से अजीत की मुलाकात हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की कसम खा ली. समय बीतने के साथ-साथ दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. दोनों के परिवार वालों ने भी इनका साथ दिया.
पति के लिए करियर को मारी लात! विदेश में हो गई थी सेटल, फिर अचानक 6 साल बाद फेमस एक्ट्रेस ने की थी वापसी
PHOTOS: तुर्की हुआ तबाह, सीरिया में सुनाई दे रहीं सिसकियां... आया ऐसा जलजला कि सब हो गया जमींदोज
टीम इंडिया में खेलने का नहीं मिला मौका, एक्ट्रेस के साथ 'जन्नत' में कर रहा एन्ज्वॉय, शेयर की खूबसूरत PHOTOS
Himachal Weather: मनाली में बर्फबारी के बाद खिली धूप, लेह-मनाली हाईवे और अटल टनल बंद