आलू किसान लोकेश कुमार के मुताबिक शराब के स्प्रे से आलू पर कोई असर नहीं पड़ता. ठंड में अधिक पाला पड़ने की वजह से भी आलू में शराब की स्प्रे की जाती है. हालांकि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमन सिंह की माने तो यह करना गलत है. इस तरीके से स्प्रे करना कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आलू की खेती बड़े पैमाने पर होती है. इन दिनों आलू को किसानों ने खेतों में बोया हुआ है और आलू की अधिक पैदावार व मोटा करने के लिए अपने खेतो में एक अनोखा छिड़काव कर रहे हैं. वो है देशी शराब का छिड़काव. किसानों की माने तो ठंड के मौसम में आलू को बोया जाता है और इस फसल में देशी शराब का छिड़काव करने से आलू की पैदावार तो अधिक होती ही है साथी आलू बड़ा और मोटा भी हो जाता है. जिससे किसान को अधिक मुनाफा होता है.
यह तस्वीरें हैं बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली के गांव बोहिच का जगल की, जहां पर यह किसान किस तरीके से आलू की अधिक पैदावार करने के लिए कीटनाशक दवाओं के साथ-साथ शराब का भी स्प्रे कर रहा है. किसानों की माने तो देशी शराब के स्प्रे से आलू की पैदावार में बढ़ोतरी होती है और आलू जल्द ही पक जाता है.
आलू किसान लोकेश कुमार के मुताबिक शराब के स्प्रे से आलू पर कोई असर नहीं पड़ता. ठंड में अधिक पाला पड़ने की वजह से भी आलू में शराब की स्प्रे की जाती है. हालांकि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमन सिंह की माने तो यह करना गलत है. इस तरीके से स्प्रे करना कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
लेकिन किसान अलग-अलग तरीके से अपने एक्सपेरिमेंट करता रहता है. यह अलग बात है कि शराब का स्प्रे करने से आलू अधिक मोटा और अधिक पैदावार हो जाती हो, मगर ऐसा करना गलत है.
दूसरी तरफ गांव जमालपुर में भी किसान अपने आलू की खेती में केवल शराब का ही स्प्रे करता नजर आया. किसान की माने तो शराब का स्प्रे करने से आलू की बंपर पैदावार होती है. किसान का कहना है कि यह काम वह पिछले कई साल से करते चले आ रहे हैं और इससे उन्हें काफी फायदा होता है.
PHOTOS: नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन, PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, धर्म गुरुओं से मजदूरों तक सबसे समान भाव से मिले
IPL 2023 final: CSK के 5 प्लेयर्स से गुजरात को रहना होगा सावधान, 1 ठोक चुका 600 से भी ज्यादा रन
3 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Vivo का गजब का 5G फोन, तोड़ू ऑफर देख खरीदने के लिए दौड़े ग्राहक