उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर स्टेशन के पास शुक्रवार तड़के एक और बड़ा रेल हादसा हुआ. गोवा से पटना जा रही 12741 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल के पास सुबह 4.22 बजे अचानक बेपटरी हो गई. इस हादसे में इंजन से सात बोगी पीछे के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.
इस हादसे में तीन लोगों के मारे जने की खबर है, जबकि 9 अन्य घायल हैं. घायलों को मानिकपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
जिस समय ये हादसा हुआ उस समय सभी यात्री सो रहे थे. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अचानक से तेज आवाज के साथ डिब्बे पलटने लगे और लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे. सभी तरफ चीख-पुकार ही मची थी.
ट्रेन में सवार यात्रियों का कहना था कि हादसे की वजह पटरी का टूटा होना था. वैसे एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने भी फ्रैक्चर पटरी की संभावना जताई है. हालांकि मौके पर एटीएस टीम भी जांच के लिए पहुंची है.
ट्रेन के डीरेल होने की वजह से इस रूट पर 10 ट्रेनें प्रभावित हई हैं. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जबकि कुछ को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.