यूपी के एटा में आयोजित एटा महोत्सव में जसलीन मथारू का जादू लोगों के सर चढ़कर बोला. एटावासी जसलीन के गीतों पर जमकर झूमे.
2/ 5
एटा महोत्सव में प्रसिद्ध गायिका और बिग बॉस फेम जसलीन मथारू नाईट का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मशहूर गायिका जसलीन मथारू के गीतों पर जहां लोग जमकर झूमें वही मंच से अपनी गायकी का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग थिकने लगे.
3/ 5
जसलीन के गीतों का सुरूर कुछ ऐसा छाया कि युवा थिरकने को मजबूर हो गये. इससे पुलिसकर्मी को भीड़ को शांत कराने में काफी मसकत हुई.
4/ 5
जसलीन ने अपनी गायिकी से कुछ ऐसा समा बांध कि लोग अपने को रोक न सके. आलम ये था जसलीन के गीतों और उनकी एक झलक के लिए लोगों में भारी दीवानगी देखी गई.
5/ 5
खचाखच भरे पंडाल में लोगों ने उनकी गायिकी का जमकर लुत्फ उठाया. देर रात तक चले कार्यक्रम में जसलीन ने अपनी गायकी का जो समा बांधा वो लोगों के सर चढ़कर बोला.