उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अछल्दा और पाता स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस के इंजन समेत 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की अप और डाउप लाइन ठप हो गई है. इस हादसे में 78 यात्री घायल हैं, जिनमे चार की हालत गंभीर है.
हादसा उस वक्त हुआ जब मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2.40 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई. कहा जा रहा है कि ट्रेन को ग्रीन सिग्नल था और ट्रैक के बगल में ही दूसरे ट्रैक को बिछाने का काम चल रहा था. डंपर मिट्टी लेकर पहुंचा था.
इस हादसे में इंजन समेत 10 बोगियां पटरी से उतर गए. दो डिब्बे पलट गए. हादसे में ट्रेन के B2, H1, A2, A1 और S10 के अलावा 4 जनरल कोच पलट गए. LHV कोच की वजह से यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
हादसे में दोनों ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है और मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद आगे के लिए रवाना किया जा रहा है.
ट्रेन के ड्राइवर एसके चौहान के मुताबिक, कॉरिडोर का काम चल रहा है. ट्रेन पूरी रफ्तार में थी. सारे सिग्नल ग्रीन मिले. एक ट्रक बीच ट्रैक पर आ गया और हादसा हो गया.