muslim bride and hindu groom love story: कहते हैं कि जब प्यार परवान चढ़ता है तो वह जाति और धर्म से सब बंधन एक किनारे हो जाते है और आखिर में प्यार कि जीत हो जाती है. उत्तर प्रदेश के औरैया में मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से किया प्यार किया और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे का होने के लिए उस क्षेत्र की बीजेपी विधायक को गुड़िया कठेरिया को फोन लगाया. मुस्लिम लड़की ने बीजेपी विधायक को फोन कर अपने दिल की पूरी बात बताई. इसके बाद बीजेपी विधायक ने हिन्दू लड़के से बातचीत करके मंदिर में दोनों की शादी कर दी. इस मौके पर यूपी पुलिस भी पहुंची और उसने उस लड़के के बयान का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपनी मर्जी से हिन्दू युवक से शादी की बात कही. मुस्लिम लड़की ने लाल जोड़ा पहनकर हिन्दू लड़के से मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार शादी संपन्न कराई गई.
यूपी के औरैया में धर्म का बंधन तोड़कर मुस्लिम युवती खुशनुमा ने दुल्हन बनकर शादी की और उसने बताया कि हम अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं और किसी का कोई दवाब नहीं है. इस शादी के लिए मुस्लिम लड़की खुशनुमा ने औरैया सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से फोन पर बात की थी और अपने दिल का हाल बताते हुए कहा था कि वह अपने प्रेमी और हिन्दू लड़के अमन से शादी करना चाहते हैं. खुशनुमा ने विधाक को बताया कि हमने साथ जीने मरने की कसमें खाई हैं.
मुस्लिम लड़की से बात करने के बाद बीजेपी विधायक ने लड़के अमन के परिवार से बात की. जब लड़के के परिवार वाले भी इस शादी के लिए राजी हो गए तो विधायक की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई.
इस शादी में सिर्फ धर्म की दीवार ही नहीं गिरी बल्कि मुस्लिम युवती खुशनुमा को जिस अमन से प्यार हुआ वह दिव्यांग भी है. जिस भी व्यक्ति को इस प्रेम कहानी के बारे में पता चला वो खुशनुमा को सलाम कर रहा है. क्योंकि अमन के दिव्यांग होने के बारे में पता होने के बाद भी वह उससे शादी करने को तैयार थी.
यह लव स्टोरी शुरू कैसे हुई इसके बारे में बीजेपी विधायिका गुड़िया कठेरिया ने न्यूज 18 को बताया. उन्होंने बताया कि दोनों एक जगह काम करते हैं, जहां पर दोनों में प्यार हुआ. वहीं लड़की ने जब मुझे फोन किया तो उसने बताया कि वह आपके गांव भर्रापुर के रहने वाले लड़के अमन से हम बहुत प्यार करती है.
शादी के बाद दुल्हन खुशनुमा से बताया कि हम पर कोई दबाव नहीं था. हमने अपनी मर्जी से शादी की है. वहीं दूल्हा बने अमन ने बताया कि मुझ पर भी शादी को लेकर कोई दवाब नहीं था.
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत