राजीव मिश्रा ने बताया कि भालुओं की सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें शहद के साथ ताजे फल दिए जा रहे हैं, जबकि शेरों के लिए भैंस का मीट आ रहा है, जो टेस्टिंग के बाद उन्हें खिलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सफारी में आने जाने वाले पक्षियों पर पूरी नजर रखी जा रही है. अभी तक एक भी पक्षी बर्ड फ्लू से पीड़ित नहीं मिला है और न ही सफारी में आने वाला पक्षी बीमार है.
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू जब से शुरू हुआ है, तभी से सफारी में सुरक्षा बरती जा रही है. हालांकि सफारी में पक्षियों के लिए कोई बसेरा नहीं है. यहां वन्य जीवों को रखा गया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में पक्षी सफारी में आते जाते रहते हैं. जहां किसी भी समय मोरों को नृत्य करते हुए देखा जा सकता है. गौरैया जैसी विलुप्त हो रही चिड़िया भी सफारी में पाई जाती है. इसके चलते इन सभी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सफारी में जो वन्य जीव हैं, उनकी सेहत को देखते हुए उनके खानपान का भी खास ख्याल रखा गया है.
Jagannath Rath Yatra 2022: 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे पुरी, देखिये रथ यात्रा की मनमोहक और खूबसूरत तस्वीरें
UK Landslides: बद्रीनाथ व यमुनोत्री NH ठप, Chardham यात्री जगह-जगह बेहाल; आपदा से त्रस्त बागेश्वर, नैनीताल
PHOTOS: गर्मी में सर्दी जैसा एहसास, छाया अंधेरा, धुंध के आगोश में हिल्स क्वीन शिमला
Jagannath Rath Yatra: ममता बनर्जी संग रथ यात्रा में शामिल हुईं एक्ट्रेस नुसरत जहां, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन